Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News स्वच्छ, निष्पक्ष एवं कदाचारमुक्त सम्पन्न करायी जायेगी मद्य निषेध सिपाही की परीक्षा

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) अंतर्गत मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग में मद्य निषेध सिपाही पद की रिक्तियों पर चयन के लिए दिनांक-14.05.2023 को लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया है। यह परीक्षा एक ही पाली (10.00 बजे पूर्वाह्न से 12.00 बजे मध्याह्न तक) में सम्पन्न होगी। जिला मुख्यालय बेतिया में कुल-25 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं, जिसमें 11941 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।

सभी परीक्षार्थियों के परीक्षा केंद्र में प्रवेश पूर्वाह्न 08.00 बजे से 09.00 बजे तक होगा। 09.00 बजे प्रवेश द्वार बंद कर दिया जाएगा एवं किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

परीक्षा को कदाचारमुक्त सम्पन्न कराने को लेकर 26 स्टैटिक मजिस्ट्रेट-सह-प्रेक्षक, 26 महिला दंडाधिकारी,12 जोनल दंडाधिकारी-सह-समन्वय प्रेक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके साथ ही 06 उड़नदस्ता दल का भी गठन किया गया है। वहीं पर्याप्त संख्या में पुलिस फोर्स की प्रतिनियुक्ति की गई है।

मद्य निषेध सिपाही परीक्षा को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने को लेकर आज जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुयी। जिलाधिकारी द्वारा परीक्षा की तैयारियों को लेकर अबतक की गयी कार्रवाई की समीक्षा की गयी तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

उन्होंने कहा कि मद्य निषेध सिपाही परीक्षा को पूर्ण स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त सम्पन्न कराया जाना है। इस परीक्षा को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु सभी केन्द्राधीक्षक एवं संबंधित अधिकारी सभी तैयारियां ससमय पूर्ण कर लेंगे।

उन्होंने निर्देश दिया कि किसी भी परीक्षार्थी को ई-प्रवेश पत्र एवं फोटो पहचान पत्र के बिना किसी भी परिस्थिति में परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाय। देर से आये किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा भवन/हॉल/कक्ष में प्रवेश नहीं करने दिया जाय।

उन्होंने निर्देश दिया कि सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय से एक घंटा पूर्व 09.00 बजे पूर्वाह्न के पहले अपने-अपने निर्धारित आवंटित रोल नंबर स्टिकर पर अंकित रोल नम्बर, फोटो एवं नाम के अनुरूप बैठाये बैठाया जाय एवं वीक्षकों द्वारा शत-प्रतिशत परिक्षर्थियों का मिलान कराया जाय। परीक्षा समाप्त होने तक किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र छोड़ने की अनुमति नहीं दी जायेगी, चाहे वे अपनी उत्तर पुस्तिका वीक्षक के पास जमा ही क्यों न कर दिये हो।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि परीक्षा केन्द्र में प्रवेश से पूर्व परीक्षार्थियों की अच्छे तरीके से तलाशी ली जाय। सहायक केन्द्राधीक्षक अथवा इस हेतु नियुक्त वीक्षक पब्लिक एड्रेस सिस्टम पर उद्घोषणा कर परीक्षार्थियों को हिदायत करेंगे कि कोई भी लिखित सामग्री, प्रवेश पत्र पर कोई लेख, सादा कागज, क्लिपबोर्ड, स्लाईड रूल, कैलकुलेटर, मोबाईल फोन, ब्लूटूथ उपकरण, डिजिटल डायरी, पॉमटाप, पीडीए या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण परीक्षा केन्द्र के अंदर ले जाना वर्जित है। यह उद्घोषणा भी की जाय कि इन निर्देशों का उल्लंघन करने पर परीक्षार्थियों की पात्रता रद्द कर दी जायेगी। परीक्षार्थियों द्वारा लाये गये ऐसे सभी इलेक्ट्रोनिक उपकरण, कागजात या किताबें आदि परीक्षा केन्द्र के बाहर किसी सुरक्षित स्थान पर रखवा लिये जायें ताकि ये परीक्षार्थियों या अन्य किसी के पहुंच से दूर रहें, इसे केन्द्राधीक्षक सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने निर्देश दिया कि अनुमंडल पदाधिकारी, बेतिया सदर प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के पांच सौ गज के व्यासार्द्ध में विधि-व्यवस्था संधारण हेतु अपने स्तर से दंड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू करेंगे। सिविल सर्जन जिला नियंत्रण कक्ष में सुबह से परीक्षा समाप्ति तक के लिए अच्छी हालत में एक एंबुलेंस की प्रतिनियुक्ति चिकित्सक दल, पारा मेडिकल स्टाफ, आवश्यक दवा/उपकरण एवं जीवन रक्षक दवा के साथ सुनिश्चित करेंगे। जिला अग्निशाम पदाधिकारी अच्छी हालत में एक अग्निशाम वाहन की प्रतिनियुक्ति सभी साजो सामान सहित सुनिश्चित करेंगे। कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, बेतिया परीक्षा तिथि को पूर्वाह्न 09.00 बजे से 12.00 बजे मध्याह्न तक निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि केन्द्राधीक्षक परीक्षा प्रारंभ होने के पूर्व सभी कमरों, शौचालयों एवं परिसरों की संपूर्ण सफाई सुनिश्चित करेंगे ताकि कोई भी कागज का टुकडा परिसर में न रहने पाये। परीक्षा के एक दिन पूर्व एवं बाद सभी कमरों एवं परिसर को सैनिटाईज भी करायेंगे। इसके साथ ही परीक्षा केन्द्र पर पेयजल की समुचित व्यवस्था भी सुनिश्चित करेंगे। सभी परीक्षा केंद्रों पर चयनित एजेंसी द्वारा प्रॉपर तरीके से जैमर का अधिष्ठापन किया जाय।Bihar News स्वच्छ, निष्पक्ष एवं कदाचारमुक्त सम्पन्न करायी जायेगी मद्य निषेध सिपाही की परीक्षा

समीक्षा के क्रम में बताया गया कि जिलास्तर पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है। नियंत्रण कक्ष दिनांक-14.05.2023 को पूर्वाह्न 07.00 बजे से परीक्षा समाप्ति तक समाहरणालय परिसर के विकास भवन सभागार के दूरभाष संख्या-06254-245144/246144 पर कार्यरत रहेगा। नियंत्रण कक्ष के संचालन हेतु अधिकारियों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता, राजीव कुमार सिंह सहित सभी स्टैटिक मजिस्ट्रेट-सह-प्रेक्षक, जोनल दंडाधिकारी-सह-समन्वय प्रेक्षक, उड़नदस्ता दल के अधिकारी, केन्द्राधीक्षक आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स