Bihar News-वैशालीगढ़ में बन रहे बुद्ध स्तूप एवम सम्पूर्ण परिसर का निरीक्षण कर माननीय मुख्यमंत्री के सचिव द्वारा वहां पर चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी ली गई

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली/हाजीपुर।
वैशाली प्रखंड अंतर्गत वैशाली गढ़ में निर्माणाधीन बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय एवं बुद्ध स्मृति स्तूप सहित उस परिसर में बन रहे अन्य सभी भवनों के प्रगति कार्य का श्री अनुपम कुमार, माननीय मुख्यमंत्री के सचिव सह सचिव, सूचना एवम जन संपर्क विभाग बिहार द्वारा निरीक्षण किया गया और एक-एक चीज की जानकारी प्राप्त की गयी।इस अवसर पर सचिव, भवन प्रमंडल विभाग श्री कुमार रवि, जिलाधिकारी वैशाली श्री यशपाल मीणा, भवन निर्माण विभाग के विभागीय अभियंता, कार्यकारी एजेंसी के परियोजना निदेशक एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
सचिव महोदय के द्वारा मुख्य स्तूप, मेडिटेशन सेंटर, गेस्ट हाउस, लाइब्रेरी,विजिटर सेंटर, म्यूजियम, एमपीथिएटर एवं संपूर्ण परिसर की सौंदर्यीकरण के कार्य का निरीक्षण किया गया और एक एक कार्य की जानकारी ली गई।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि यहां सम्पूर्ण निर्माण कार्यों का लगातार अनुश्रवण किया जा रहा है।अब जो भी कार्य बच गए हैं श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर उसे शीघ्र पूरा करा लेने का निर्देश दिया गया है।