Breaking Newsबिहार
Bihar News: अभिविप ने चलाया बाईक जागरूकता अभियान।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली/अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पटना विश्वु ईकाई के छात्र नेता जयंत कुमार के नेते मे आज बुधवार को कोरोना टीकाकरण जागरूकता अभियान के तहत बुधवार को नरहरपुर पंचायत से बाईक रैली निकाली गई।इस मौके पर पर अभाविप कार्यकर्ताओं द्बारा लोगो को कोरोना टीकाकरण के प्रति भ्रांतियां के प्रति जागरूक करते हूए टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया।संगठन द्बारा यह कार्य लगातार किया जा रहा है।ताकि कोरोना को मात दिया जा सके और इस महामारी पर विजय हासिल करे।इस अभियान मे कुणाल कुमार, अजनिश सिह,आर्यन सिह,गोलु कुमार, रौशन कुमार अमन कुमार, अभय कुमार, मनजीत कुमार और दीपक कुमार ने संक्रि सहयोग दिया।