Bihar News-दो ट्रक के टक्कर मे एक ट्रेक के चालक बुरी तरह से हुआ घायल

संवाददाता राजेन्द्र कुमार
वैशाली /बिदुपुर स्टेशन के बरांटी. हाजीपुर जंदाहा एन एच 322 स्थित बेसिक स्कुल बरांटी मे आधी रात लगभग 2:30 बजे दो ट्रक के टक्कर हो जाने से एक ट्रक के ड्राइवर बुरी तरह घायल हो गया।जिससे रोडो मे गाड़ी की यातायात व्यवस्था ठप हो गया है।
बरांटी पुलिस गस्ती मे जा रहा था तो देखा कि ट्रक का अगला दाहिना साईड बुरी तरह क्षति ग्रस्त था,किसी तरह ड्राइवर को गाड़ी से निकालकर बिदुपुर पीएचसी अस्पताल मे उसे इलाज के लिए ले जाया गया है डाक्टर ने उसे अस्पताल मे भर्ती कर रखा है।
क्षति ग्रस्त ट्रक के बगल से गाड़ी धीरे धीरे निकल रहा था जिसके कारण रोड के बगल मे गढ्ढा हो गया था।जिसके सुधा कम्पनी की गाड़ी पलट गया है जिससे गाड़ी का आना जाना बंद हो गया।आम जनता को परेशानी हो रहा है।किसी तरह का जान माल का क्षति नही हूआ है।गाड़ी की लंबी कतार लग गई है।पुरी तरह हाजीपुर जंदाहा मुख्य पथ जाम है।