Bihar News-ऐपवा कार्यकर्ताओं का एक टीम हाजीपुर पासवान चौक से गांधी चौक तक प्रचार जुलूस निकाला

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली/हाजीपुर। 22 सितंबर को आयोजित जिला सम्मेलन एवं 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन के प्रचार और कोष संग्रह हेतु जनसंपर्क अभियान चलाया, इस जनसंपर्क अभियान में ऐपवा के जिला सचिव प्रेमादेवी, जिला अध्यक्ष साधना सुमन, ममता देवी, किरण कुमारी, संगीता देवी सहित दर्जनों महिलाओं ने पर्चा वितरण और जिला तथा राष्ट्रीय सम्मेलन का संदेश लोगों के बीच पहुंचाया तथा आर्थिक सहयोग भी लिया ।
महिला नेताओं ने दुकानदार भाइयों से ऑनलाइन मार्केटिंग के कारण छोटे मझौले दुकानदारों के बर्बाद होने उजड़ने के खिलाफ एकताबद्ध होने, जीएसटी के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की, महिला नेताओं ने कहा कि मोदी की सरकार महंगाई और बेरोजगारी बढ़ा रही है, बड़े पूंजी पतियों को लाभ पहुंचा रही है, इस सरकार के खिलाफ संघर्ष में दुकानदार भाइयों को समर्थन देने की अपील महिला नेताओं ने की ।