जिले की सीमाएं सील, अब नहीं कोई ढील
मनोज कुमार राजौरिया इटावा : लॉकडाउन में अब किसी भी तरह की ढील लोगों को नहीं दी जाएगी। जिले के सभी सीमाएं सील कर दी गईं हैं। किसी को आने जाने नहीं दिया जाएगा। केवल आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में लगे वाहन और जिला मजिस्ट्रेट से जारी पास धारक वाहन ही निकल पाएंगे। बाजार में भी मंगलवार से सख्ती बढ़ाई जाएगी।
केवल धनिया, मिर्च लेने के बहाने घर से निकलने वालों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। डीएम, एसएसपी, एसडीएम, सीओ समेत आलाधिकारी भी सुबह से गश्त पर निकलेंगे।
जिलाधिकारी जेबी सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिले की सभी सीमाएं सील कर दी गईं हैं। अब केवल एंबुलेंस, सब्जी-फल, किराने के सामान, दूध, दवाएं, ईंधन,अखबार जैसी जरूरी सामग्री को लाने ले जाने वाले वाहनों को ही निकलने दिया जाएगा। इसके अलावा वह वाहन जा सकेंगे जिनको
किसी भी जिले के मजिस्ट्रेट ने वापस पास जारी किया हो। जिलाधिकारी ने कहा कि जरूरी सामग्री के परिवहन में लगे वाहनों में अगर सवारियां बैठी मिलीं तो वाहन को सीज करने के साथ चालक और उसके मालिक के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले की सीमा से किसी व्यक्ति को पैदल भी किसी व्यक्ति को आने जाने नहीं दिया जाएगा।