Bihar News विदेशी शराब लदा एक पिकअप पलटा, बिखर गई बोतल, चालक गाड़ी छोड़कर हुआ फरार

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
धनहा थाना क्षेत्र के पीपी तटबंध पर गद्दीयानी टोला के पास अंग्रेजी शराब लदा एक पिकअप पलट गया। जिससे शराब बाहर बिखर गया। जिसको देख ग्रामीणों ने थाना को सूचना दिया। पुलिस मौके पर पहुँच पिकअप सहित शराब को जप्त कर लिया। घटना मंगलवार की करीब दो बजे दिन की बताई जाती है। वही गाड़ी छोड़ पिकअप ड्राईवर मौके से फरार हो गया।
सूत्रों के अनुसार करीब दो बजे दिन में एक पिकअप मधुबनी के तरफ से पीपी तटबंध होते हुए धनहा के तरफ जा रहा था। कि गद्दीयानी के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे शराब बाहर के तरफ बिखर गया। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना थाना को दिया गया। थाना मौके पर पहुँच शराब सहित पिकअप को जप्त कर लिया। पिकअप पर ऊपर सेफ्टी टैंक लदा हुआ था। वही पिकअप ड्राईवर मौके से फरार हो गया। थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार भारती ने बताया कि, शराब 371 लीटर था। गाड़ी व शराब को जप्त करते हुए कानूनी कार्यवाई की जा रही हैं।
लोगो में बोतल लेकर भागने की लगी रही होड़।
पिकअप पलटने से अंग्रेजी शराब बोतल बाहर बिखर गया। उसके बाद ग्रामीण एवं राहगीरों ने बोतल लेकर निकल गए। जबतक पुलिस पहुचती सैकड़ो बोतल गायब हो गया।