Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News विदेशी शराब लदा एक पिकअप पलटा, बिखर गई बोतल, चालक गाड़ी छोड़कर हुआ फरार

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
धनहा थाना क्षेत्र के पीपी तटबंध पर गद्दीयानी टोला के पास अंग्रेजी शराब लदा एक पिकअप पलट गया। जिससे शराब बाहर बिखर गया। जिसको देख ग्रामीणों ने थाना को सूचना दिया। पुलिस मौके पर पहुँच पिकअप सहित शराब को जप्त कर लिया। घटना मंगलवार की करीब दो बजे दिन की बताई जाती है। वही गाड़ी छोड़ पिकअप ड्राईवर मौके से फरार हो गया।

Bihar News A pickup loaded with foreign liquor overturned,
 The bottle shattered, the driver ran away leaving the car
सूत्रों के अनुसार करीब दो बजे दिन में एक पिकअप मधुबनी के तरफ से पीपी तटबंध होते हुए धनहा के तरफ जा रहा था। कि गद्दीयानी के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे शराब बाहर के तरफ बिखर गया। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना थाना को दिया गया। थाना मौके पर पहुँच शराब सहित पिकअप को जप्त कर लिया। पिकअप पर ऊपर सेफ्टी टैंक लदा हुआ था। वही पिकअप ड्राईवर मौके से फरार हो गया। थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार भारती ने बताया कि, शराब 371 लीटर था। गाड़ी व शराब को जप्त करते हुए कानूनी कार्यवाई की जा रही हैं।Bihar News A pickup loaded with foreign liquor overturned,
 The bottle shattered, the driver ran away leaving the car

लोगो में बोतल लेकर भागने की लगी रही होड़।

पिकअप पलटने से अंग्रेजी शराब बोतल बाहर बिखर गया। उसके बाद ग्रामीण एवं राहगीरों ने बोतल लेकर निकल गए। जबतक पुलिस पहुचती सैकड़ो बोतल गायब हो गया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स