Bihar News–प्रखंड के पंचई जगदीश मध्य विद्यालय परिसर में भाकपा माले के ब्रांच सचिवों की बैठक आयोजित हुई
संवाददाता—राजेन्द्र कुमार
वैशाली।राजापाकर।प्रखंड सचिव सुमन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई, बैठक में 8 जुलाई से पहले सभी ब्रांचोंम औरलोकल कमेटियों का पुनर्गठन करने, पार्टी पत्रिका लोक युद्ध का पाठक बनाने, नया पार्टी सदस्य भर्ती करने, पार्टी सदस्यों का नवीकरण शुरू करने,भाजपा भगाओ देश बचाओ ,जन अभियान के दौरान कार्य क्षेत्र के सभी गांव में ग्राम सभा ,ग्राम बैठक आयोजित करने का फैसला लिया गया
बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के जिला प्रभारी एवं किसान महासभा के राज्य अध्यक्ष विश्वेश्वर प्रसाद यादव ने कहा कि मोदी सरकार ने सभी जनकल्याणकारी योजनाओं में भारी कटौती किया है, महंगाई, बेरोजगारी पिछले तमाम रिकॉर्ड को तोड़कर आगे बढ़ गई है, इस राज मे दलितों ,पिछड़ों, महिलाओं और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार बढा है, हर जगह इन अत्याचारियोको भाजपा सरकार का खुला संरक्षण प्राप्त है, महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़क भाजपा सांसद ब्रिज भूषण शरण सिंहको बचाने के लिए हर तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं
संविधान और लोकतंत्र को समाप्त किया जा रहा है, माफी वीर सावरकर के जन्मदिन पर राजा की तरह ब्राह्मण पुरोहितों से पूजा पाठ करवा के चोल वंश के राजदंड के प्रतीक सैंगोल को लोकसभा अध्यक्ष के आसन के बगल में स्थापित करवा कर मोदी जी ने साबित कर लिया है कि देश में अब राजतंत्र रहेगा और हिंदू राष्ट्र रहेगा, उसका शासन कितना क्रूर होगा इसका प्रमाण पहलवान बेटियां इंसाफ मांग रही थी तो उसके ऊपर पुलिस दमन करके न्याय की लड़ाई को समाप्त करने का उन्होंने कोशिश किया, मोदी की केंद्र सरकार देश की जनता के ऊपर सबसे बड़ी आफत बन गई है इसलिए इसे समाप्त करना और देशवासियों का कर्तव्य बन गया, इस अभियान में जी जान से जुट जाने का कार्यकर्ताओं से आह्वान किया गया, बैठक को जिला सचिव योगेंद्र राय, डॉक्टर बी सिंह, राम बहादुर सिंह, रामबाबू सिंह, प्रेम माझी, मोहम्मद खुर्शीद, मोहम्मद इदरीश, महताब राय, सुबोध कुमार राय, दिनेश कुमार साह, राम नारायण पासवान, सहित अन्य ब्रांच सचिवों ने संबोधित करते हुए भाजपा भगाओ देश बचाओ जन अभियान को गांव गांव तक ले जाने का संकल्प लिया,