Breaking Newsअपराधबिहार: बेतिया

Bihar news कोयला भरे ट्रक में छुपा कर लाए जा रहा है भारी मात्रा में कच्चा स्प्रिट बरामद दो गिरफ्तार

संवाददाता. मोहन सिंह बेतिया

दो माह के अंतराल पश्चिम चंपारण जिला के लोरिया एवं नौतन थाना क्षेत्र अंतर्गत जहरीली शराब से हुई करीब 35 लोगों की मौत के बाद शराब का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है

 

Bihar news कोयला भरे ट्रक में छुपा कर लाए जा रहा है भारी मात्रा में कच्चा स्प्रिट बरामद दो गिरफ्तारगुरुवार की रात बगहा पुलिस जिला के रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापामारी कर कोयला भरे ट्रक मे छुपा कर रखे गये भारी मात्रा मे कच्चा स्प्रिट बरामद किया है और पुलिस ने ट्रक चालक धनबाद निवासी इमरान खान एवं झरिया निवासी उप चालक नीतीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है सूत्रों के अनुसार कुल 105 गैलन में भरे कुल 5250 लीटर स्प्रिट बरामद किया गया है ट्रक का नंबरup 65.Bg 6834. है।

गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है जिसे कहीं से शराब बनाने के लिए लाया जा रहा था यह एक गंभीर जांच का विषय है कि इतनी भारी मात्रा में स्क्रीन कहां से लाई जा रही थी और यहां तक पहुंचा कैसे

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स