Breaking Newsबिहार

Bihar News- प्रखंड के विभिन्न बैंकों में दस हजार रुपए  निकालने के लिए महिलाओं की उमड़ी भारी भीड़ 

संवाददाता राजेन्द्र कुमार

राजापाकर /वैशाली

ज्ञात हो की सरकार द्वारा जीविका दिदीयो को स्वरोजगार के लिए ₹10 हजार खाते पर भेजे गए हैं. प्रखंड क्षेत्र के 14775 जीविका दिदीयों को खाते पर 10- 10 हज़ार  की राशि भेजी गई है।

Bihar News- A huge crowd of women gathered in various banks of the block to withdraw ten thousand rupees.

जिसे निकालने के लिए प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बैंकों उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक शाखा राजापाकर बाजार, भारतीय स्टेट बैंक शाखा राजापाकर, आंध्र बैंक बैकुंठपुर, यूनियन बैंक रानी पोखर, ग्रामीण बैंक बेलकुंडा सहित विभिन्न बैंकों एवं विभिन्न बैंकों के ग्राहक सेवा केंद्रो में सुबह 10 बजे से ही महिलाओं की लंबी कतार देखी गई .अनेक महिलाओं के खाते पर पैसे तो गए लेकिन केवाईसी लेकर पैसे नहीं निकल रहे थे. उसकी लाइन अलग लंबी लगी देखी गई. सबसे ज्यादा भीड़ थाना रोड एसबीआई शाखा राजापाकर में देखी गई जहां दर्जनो महिलाएं खाते लेकर लाइन में लगी देखी गई. वही एसबीआई शाखा राजापाकर में शाखा में स्टाफ की कमी के कारण मात्र जमा  निकाशी के लिए एक ही काउंटर संचालित किए गए थे. जिससे महिलाओं को पैसे निकालने में भी भारी परेशानी हो रही थी. भीड़ की दूसरी वजह है कि कल से बैंक बंद है. त्यौहार का समय है लोगों के खर्च बढ़ गए हैं 3 तारीख को बैक खुलेंगे।

Bihar News- A huge crowd of women gathered in various banks of the block to withdraw ten thousand rupees.

इस संबंध में शाखा प्रबंधक सिद्धार्थ से पूछे जाने पर बताया कि स्टाफ की कमी के कारण दूसरा काउंटर नहीं लगाया जा सकता. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गांव में प्रचार कर दिया गया है कि पैसा नहीं निकलने पर चुनाव के बाद सरकार पैसा वापस ले लेगी जिससे जिसके कारण भी जल्दी पैसा निकालने को ले बैंकों में महिलाओं की भारी भीड़ उमर परी है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स