Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news घर मे घुसने के फिराक में था विशालकाय 14 फिट लम्बा अजगर रेस्क्यू किया गया

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

भारत नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र वाल्मीकिनगर के टंकी बाजार स्थित थापा कॉलोनी में एक विशालकाय अजगर घर में घुसने के फिराक में था। इसी दौरान सड़क किनारे टहल रहे लोगों की उस पर नजर पड़ गई। जिसके बाद लोगों ने शोर गुल किया और तत्काल वन विभाग को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचे स्नेक कैचर ने अजगर का रेस्क्यू कर वापस जंगल में छोड़ दिया।

Bihar news: A giant 14 feet long python was trying to enter the house and was rescued.
वाल्मीकिनगर के टंकी बाजार स्थित थापा कॉलोनी में देर रात एक 14 फिट लंबे अजगर का रेस्क्यू किया गया। बताया जा रहा है की विशालकाय अजगर सूरज दरलामी के घर में घुसने के फिराक में था। मुहल्ले के लोग 9:30 बजे रात में खाना खाने के बाद सड़क किनारे टहलने निकले थे इसी दौरान उनकी नजर रेंगते हुए पायथन पर पड़ी। हालांकि वहां पर्याप्त रोशनी नहीं थी बावजूद लोगों को अजगर के रेंगने से घास में हुई खरखराहट से आभास हो गया।जैसे हीं लोगों ने मोबाइल का फ्लैश लाइट जलाकर देखा तो दीवार के सहारे अजगर घर के भीतर घुसने का प्रयास कर रहा था। जिसके बाद लोग शोर गुल करने लगे लिहाजा मुहल्ले के काफी लोग इकट्ठा हो गए। लोगों ने वन विभाग को सूचना दी जिसके बाद तत्काल वनकर्मी मौके पर पहुंच गए। इतने देर में अजगर रेंगता हुआ घर के पास झाड़ियों में घुस चुका था। काफी मशक्कत के बाद भारी भरकम विशालकाय अजगर का रेस्क्यू किया गया और फिर उसे जंगल में छोड़ दिया गया।

Bihar news: A giant 14 feet long python was trying to enter the house and was rescued.
बतादे की वाल्मीकि टाइगर रिजर्व जंगल में पायथन बहुतायत संख्या में पाए जाते हैं और अमूमन शिकार व भोजन की तलाश में रिहायशी इलाकों का रुख करते हैं। जहां उन्हें मुर्गे मुर्गियां और बकरी भोजन के रूप में मिल जाते हैं।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स