संवाददाता: राजेन्द्र कुमार
राजापाकर / वैशाली
राजापाकर प्रखंड क्षेत्र के बखरी बड़ाई पंचायत स्थित नादीर अली के निवास स्थान अली दरबार में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन पंचायत के मुखिया अरशद हुसैन की अध्यक्षता में किया गया, जबकि यह कार्यक्रम रहमान फाउंडेशन के सौजन्य से संपन्न हुआ।
स्वास्थ्य शिविर में जय प्रभा मेदांता सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, पटना से आए प्रसिद्ध चिकित्सकों तथा इंग्लैंड से पधारे डॉ. सैयद रजा एवं उनकी टीम द्वारा मरीजों की जांच और इलाज किया गया।
शिविर के दौरान मूत्र रोग, पेट एवं लिवर रोग, हड्डी व नस रोग, किडनी, मधुमेह, सांस एवं छाती रोग तथा स्त्री रोग से पीड़ित मरीजों का नि:शुल्क उपचार किया गया। साथ ही जरूरतमंद मरीजों को मुफ्त दवाओं का वितरण भी किया गया।

इस अवसर पर बीपी, शुगर, ईसीजी, हीमोग्लोबिन सहित अन्य आवश्यक जांचें भी नि:शुल्क की गईं। शिविर में दर्जनों महिला एवं पुरुष रोगियों का सफल इलाज किया गया, जिससे ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली।
शिविर के दौरान लगभग एक सौ निर्धन एवं गरीब लोगों के बीच कंबल एवं जैकेट का भी वितरण किया गया।
स्वास्थ्य शिविर के सफल आयोजन में रहमान फाउंडेशन के अध्यक्ष ओबैदुर रहमान, अनवर जमाल, मुखिया अरशद हुसैन, नादीर अली, निखत परवेज सहित अन्य लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
इस मौके पर एन.पी. मंडल (आईएएस), जितेंद्र मिश्रा (आईपीएस), मुखिया अरशद हुसैन, सरपंच हरि मंगल राय, उप मुखिया अनिल राय, पंचायत समिति सदस्य इरफान अहमद, नादीर अली, हारून अहमद, विनोद पासवान सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
वहीं स्वास्थ्य शिविर में डॉ. सैयद रजा, डॉ. वरुण, डॉ. निभा, डॉ. अभिषेक कुमार, डॉ. काजी मोहम्मद उबेद, डॉ. कृष्ण गोपाल सहित अन्य चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं देकर मरीजों का इलाज किया।

ग्रामीणों ने इस नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से गरीब और जरूरतमंद लोगों को समय पर बेहतर इलाज मिल पाता है।