Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news मगरमच्छ के हमले में एक किसान जख्मी, सीएससी में चल रहा है इलाज

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सन्तपुर सोहरिया पंचायत के कनघुसरी गांव निवासी किसान 45 वर्षीय व्यास गोंड पर खेत से सटे साइफन मे लगे जाल से मछली मारने के दौरान मगरमच्छ ने अचानक हमला कर दिया।हमले में व्यास का एक हाथ बुरी तरह से जख्मी हो गया है। कनघुसरी गांव निवासी चन्द्रभान शर्मा ने बताया कि गांव से भेड़ियारी कम्पाट जाने वाले रास्ते मे मुख्य पूर्वी नहर स्थित छठ घाट के समीप ताल वाला बुनियादी साइफन के पास घटना घटी है।

Bihar news A farmer injured in a crocodile attack, is being treated at CSC

बताया जा रहा है कि पीड़ित गोंड गत रात्रि अपने खेत के समीप बुनियादी साइफन में मछली मारने वाला जाल फिट कर दिया था।जिसमे मछलियों आकर फंसी हुई थी।उसी जाल से सुबह व्यास गोंड मछली निकालने गया था।इसी दौरान नहर से खेत मे पहुंचे मगरमच्छ ने हमला कर दिया। चन्द्रभान ने बताया कि जब इसका एक हाथ मगरमच्छ के जबड़े में था तब व्यास ने हिम्मत नहीं हारी और मगरमच्छ के आँख पर दूसरे हाथ से हमला कर दिया। जिससे मगरमच्छ ने उसे छोड़ दिया।किसी तरह व्यास उस जगह से घर पहुंचा ।

Bihar news A farmer injured in a crocodile attack, is being treated at CSC

लोगों ने उसे तुरंत वाल्मीकिनगर स्थित सीएससी लेकर गए जहां घायल का उपचार किया जा रहा है। बतादें की वाल्मीकिनगर और इसके आसपास के क्षेत्रों में नहरों का जाल बिछा हुआ है।ये सभी नहरें गंडक बराज से निकलती है। इस गंडक नदी में एशिया में दूसरी बड़ी संख्या में मगरमच्छ पाए जाते हैं।जो इन नहरों से होते हुए खेतो और नहर से सटे गांवों में पहुंच जाते है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स