संवाददाता राजेन्द्र कुमार
वैशाली
कार्यक्रम का उद्घाटन फीता काटकर प्रमुख प्रतिनिधि नथुनी प्रसाद सिंह, पंसस विनोद राय, महेश शाह, प्रगतिशील किसान शंभू राय द्वारा किया गया. कार्यक्रम आत्मनिर्भर बिहार के तहत सात निश्चय -2 अंतर्गत बेहतर पशु स्वास्थ्य प्रबंधन हेतु आधारभूत व्यवस्था के तहत एक दिवसीय पशु बांज पर निवारण शिविर के आयोजन एवं पशुपालन जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन मे अनेक पशुपालक मौके पर उपस्थित हुए
शिविर में आए अनेक पशुपालकों के बांझपन की जांच की गई एवं पशु चिकित्सक द्वारा खाने के लिए एल्बेंडाजोल एवं मिनरल मिक्सर पाउडर दिए गए. किसानों को सलाह दी गई की गाय भैंस को भूसा चोकर के अलावा हरे घास एवं चराने की व्यवस्था करें .हरे घास में उन्हें अनेक प्रोटीन विटामिन प्राप्त होते हैं. जो उनके गाय भैंस को बाझपन की समस्या नहीं होगी. अन्य पशुपालकों को जरूरत के अनुसार कृर्मी नाशक दवा, भूख की दवा, अठोल की दवा सहित अन्य दवाओ का वितरण किया गया .पशु चिकित्सालय राजापाकर के पशु चिकित्सा गणेश शंकर विद्यार्थी ने बताया कि पशु चिकित्सालय राजापाकर में भी सभी दवाइयां उपलब्ध है. किसान पशु चिकित्सालय राजापाकर भी आकर निशुल्क दवा प्राप्त कर सकते हैं
मौके पर उपस्थित पशु चिकित्सक बैजनाथपुर डॉक्टर अदिति कुमार गणेश शंकर विद्यार्थी, डॉक्टर अंकिता कुमारी ,पशुपालन कर्मियों में पाराभेट कर्मी विनोद कुमार ,रिंकू कुमार पासवान ,शत्रुघन कुमार, नरहुल शिकारी सहित अनेक पशुपालक शामिल है.