Bihar news व्यापक पैमाने पर देशी शराब बरामद एक कारोबारी गिरफ्तार।।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार। हाजीपुर वैशाली/राजापाकर थाना के बराँटी ओपी क्षेत्र के बराँटी गांव के वार्ड नंबर4मे हाजीपुर प्रखंड मे पंचायत चुनाव2021के मध्य नजर उत्पाद विभाग एवं बराँटी ओपी को गुप्त सूचना के आधार पर बराँटी ओपी क्षेत्र मे छापेमारी कर व्यापक पैमाने पर देशी शराब के साथ एक शराब कारोबारी लूखन माझी पिता विजय माझी को बराँटी ओपी अध्यक्ष ने आज शाम को शराब के साथ गिरफ्तार कर थाने पर लाया गया है।बराँटी ओपी क्षेत्र मे बहुत पहले से देशी शराब का ठेका चलते आ रहा है।बराँटी ओपी क्षेत्र मे जहां जहां दलित का बस्ती है वहां पर देशी शराब का ठेका जोरो पर चलते आ रहा है।बराँटी ओपी क्षेत्र के वार्ड नंबर 5मे मुशहर जाती का बस्ती काफी है।सभी माझी लोग देशी शराब का कारोबार काफी समय से करते आ रहा है।लेकिन बराबर वहां पर पुलिस नजर रखता तो इतना काफी शराब नही बिकता।यहां के बच्चों सब देशी शराब पिकर बर्बाद हो रहा है।पूरे बराँटी ओपी क्षेत्र मे देशी शराब कारोबार धड़ल्ले से होता रहता है।देशी शराब तस्कर दियारा क्षेत्र से आकर दलित बस्ती मे बेचा करते है।बिजय माझी के घर आम के बगीचे मे है जिसका फायदा उठा रहा है।देशी शराब का बिक्री12बजे रात तक होते रहता है।इससे समाज मे बुरा संदेश जा रहा है।थोरी दूरी पर बराँटी ओपी थाना है फिर भी यहां देशी शराब का कारोबार फल फुल रहे है।कभी कदाल यहाँ पर गिरफ्तारी का अभियान चलता है।वह भी चुनाव का वक्त है इसलिए छापेमारी हो जाता है।फिर जैसे के तैसे शराब बिकना चालु हो जाता है।देशी शराब दियारा क्षेत्र से मोटरसाइकिल से ढोया जाता है।बराँटी ओपी क्षेत्र मे जहां भी शराब खोजीए वहां पर देशी व विदेशी शराब भरपुर मात्रा मे शराब मिल जाता है।