Bihar News-एक 50वर्षीय युवक की गला रेत हत्या कर आम के बगीचे मे फेका

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली, हाजीपुर।राजापाकर थाना अंतर्गत बरांटी ओपी क्षेत्र के बरांटी गांव के वार्ड नंबर (4)मे आम के बगीचे मे बरांटी निवासी नरेश साह पिता स्व,ब्रर्दी साह का लड़का था।सुबह मे कोई राहगीर उस बगीचे से गुजर रहा था तो देखा कि कोई युवक का शव पड़ा हूआ देखा।
यह खबर जैसे ही ग्रामीण मे फैला तो लोगो का हुजुम बढते चला गया।एक ग्रामीण ने शव को पहचाना कि यह नरेश साह का लाश है।तब तक बरांटी ओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच ग ई थी।सूत्रों से यह भी जानकारी मिली कि बरांटी ओपी अध्यक्ष सुस्त परी है कोई अपराधी पर पकड़ नही है।यह अप्रिय घटना से बरांटी ओपी क्षेत्र की जनता आक्रोश मे है।सभी का यही कहना है कि बरांटी ओपी दारूऔर बालु मे व्यस्त रहती है।अपराधियों से कोई लेना देना नही रहता है।पैसा के पिछे भागती रहती है।सूत्रों के अनुसार से पता चला है कि ओपी अध्यक्ष बिना पैसे का कोई काम नही करती है।सभी जनता ऐसे भ्रष्ट थाना प्रभारी को तत्काल हटाने की मांग वरीय पुलिस पदाधिकारी से मांग करती है।मै नही कहता हूं यहा की जनता की मांग है।सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि बरांटी ओपी के किसी भी पदाधिकारी खुश नही है।ऐसे भ्रष्ट ओपी अध्यक्ष से।
स्थानीय लोगो का यह भी आरोप है कि बरांटी ओपी अध्यक्ष किसी निर्दोष को झुठे मुकदमे मे फसाकर उसे पैसे का डिमांड करती है।और बरांटी ओपी क्षेत्र मे आय दिन कोई न कोई अप्रिय घटना होती रहती है।प्रतिनिधि लोगो का कहना है कि ऐसे भ्रष्ट ओपी अध्यक्ष को तत्काल यहा से हटाये।बरांटी ओपी मे बिना पैसे का कोई भी काम जनता का नही होता है।सिर्फ दारू के फिराक मे बरांटी थाना लगी रहती है।जब बरांटी पुलिस को कोई सुचना दिया जाता है तो ओपी अध्यक्ष नजर अंदाज कर देती है।घटनास्थल पर डिएसपी आयी हुई थी।मृतक के परिजन बगीचे से शव को उठाकर हाजीपुर जंदाहा मुख्य मार्ग पर रखकर रोड को पुरी तरह से जाम कर दिया था।स्थानीय लोगो का कहना था कि एक गरीब लड़का का हत्या अपराधियों किया है।जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ा जाएं।और यहा की बरांटी ओपी अध्यक्ष को निलंबित किया जाए।मृतक टेम्पो चालक था।मृतक के चार बच्चे है।सभी का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।स्थानीय पुलिस शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया।शव देखने से पता चलता है कि मृतक का हत्या बिते रात किया गया है।और कोई तेजधार हथियार से उसे हत्या किया गया है।और बरांटी ओपी से महज दो सौ गज की दूरी पर जघन्य हत्या हूआ।अब प्रशासन के सामने चुनौतीपूर्ण मामला है कि पुलिस अपराधियों के पास पंहुच पाता है या नही।अब प्रशासन की जबावदेही है कि अपराधियों को कितना जल्दी से जल्दी पकड़ती है।