Breaking Newsबिहार

Bihar News-मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत 73528 नए नाम जोड़े गए-जिलाधिकारी

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर ।

मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के जिलाध्यक्षों के साथ अपने कार्यालय कक्ष में बैठक कर 27 अक्टूबर से 09 दिसम्बर तक किये गये मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यों की अद्यतन जानकारी देते हुए जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा ने बताया कि मतदाता सूची सूची में कल 73528 नए नाम जोड़े गए हैं जिससे मतदाता सूची में कुल मतदाताओं की संख्या 2603815 हो गई है। इसमें सबसे अधिक युवा मतदाता 18- 19 आयु वर्ग के 27950 नाम जोड़े गए हैं जो पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।Bihar News-73528 new names added under voter list special brief revision program-District Magistrate

जिलाधिकारी ने बताया कि 27 अक्टूबर 2023 को प्रकाशित प्रारूप के अनुसार जिला में कुल 3552 युवा मतदाता पंजीकृत थे। पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान चलाये गये अभियान ‘पंख’ का प्रभाव रहा है कि इस अवधि में 27950 और युवा मतदाता पंजीकृत हुए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि पुनरीक्षण कार्य अवधि में मतदाता सूची लिंगानुपात में 30अंक की वृद्धि दर्ज की गयी है। उन्होंने बताया कि 27 अक्टूबर 2023 को प्रकाशित प्रारूप के अनुसार मतदाता सूची का लिंगनुपात 878 था। इसको बढ़ाने के लिए अभियान ‘अस्मिता’ चलाया गया। सभी बीएलओ को टास्क दिया गया। इसका सकारात्मक परिणाम मिला और वैशाली जिला में मतदाता सूची लिंगानुपात वर्तमान में 908 हो चुका है। बैठक में उपस्थित राजनैतिक दलों के अध्यक्षों ने जिला प्रशासन के इस कार्य एवं उपलब्धि की प्रशंसा की।
जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि 27 अक्टूबर से लेकर 06 जनवरी तक 79332 आवेदन प्रपत्र-06 में नाम जोड़ने के लिए प्राप्त हुए हैं जिसमें 73528 नाम मतदाता सूची में जोड़ दिया गया है।प्रपत्र 07 जो नाम विलोपन से संबंधित है, के बारे में बताया गया कि इसका कुल 51667 आवेदन प्राप्त हुआ है जिसमें 46567 आवेदनों का जाँचोपरान्त निष्पादन किया गया है और शेष की जाँच की जा रही है। नाम या अन्य प्रविष्टियों में त्रुटिसुधार के लिए इस अवधि में 72435 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिसमें 68430 का निष्पादन किया गया है और शेष की जाँच की जा रही है।Bihar News-73528 new names added under voter list special brief revision program-District Magistrate

जिलाधिकारी ने राजनैतिक दलों के जिलाध्यक्षों को बताया कि वर्तमान में सॉफ्टवेयर द्वारा चिन्हित एक समान फोटो से संबंधित 74985 नामों की त्रुटि प्राप्त हुई थी जिसमे 67147 में सुधार करा दिया गया है। नाम सहित अन्य एक समान प्रविष्टियों में त्रुटि को दूर करने के लिए सभी संबंधित निर्वाचकों को निर्धारित फार्मेट में नोटिस भेजा गया है और अभियान चलाकर बीएलओ के द्वारा सत्यापन का कार्य कराया जा रहा है। इसके लिए पिछले दिनों प्रखंड मुख्यालयों में कैम्प कराया गया । यह कार्य निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, प्रखंड के वरीय पदाधिकारी एवं जिला स्तरीय पदाधिकारियों के अनुश्रवण में किया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने कहा कि इस कार्य में बीएलए (मतदान केन्द्र स्तरीय अभिकर्ता) का सहयोग भी अपेक्षित है। जिलाधिकारी के द्वारा राजनैतिक दलों के जिलाध्यक्षों से जिला के सभी 2559 मतदान केन्द्रों के लिए बीएलए की नियुक्ति की बात कहीं गयी।
जिलाधिकारी ने बताया कि आम जनों को ईभीएम की ट्रेनिंग/जानकारी देने के लिए वैशाली जिलान्तर्गत ईभीएम-वीवीपैट जागरूकता अभियान के तहत अनुमंडल कार्यालय महुआ, महनार एवं हाजीपुर के परिसर में ईभीएम डिमोंस्ट्रेशन सेन्टर स्थापित कराया गया है जहां अभी तक 980 लोगों को जानकारी दी गई है। उन्होंने कहा कि ईवीएम के भौतिक प्रदर्शन एवं डिजिटल तरीके से मतदाताओं को परिचित कराने तथा उनमें जागरूकता बढ़ाने के लिए वैशाली जिला के सभी आठ विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर विधानसभा वार 8 मोबाइल डिमोंस्ट्रेशन वैन को आज हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है। प्रत्येक वैन के द्वारा प्रतिदिन कम से कम 14 मतदान केंद्रों पर जागरूकता अभियान चलाई जाएगी

बैठक में जिलाधिकारी के साथ श्री वैधनाथ सिंह चन्द्रवंशी, जिला अध्यक्ष राजद, श्री सुभाष कुमार जिला अध्यक्ष जनता दल यूनाइटेड, श्री दीनबंधु प्रसाद, सीपीआई एम, श्री गोपाल पासवान सचिव भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी माले, श्री संजीव कुमार सिंह लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास,श्री मुरलीधर सिंह राष्ट्रीय लोक समता पार्टी, श्री घनश्याम दाहा राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स