Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News कार से तस्करी कर लाई जा रही 63 किलो गांजा बरामद, चालक गिरफ्तार

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

गौनाहा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वाहन जांच के दौरान एक जाएलो कार पर तस्करी कर लायी जारही करीब 63 किलो गांजा के साथ चालक को गिरफ्तार किया है और कार को जप्त कर लिया है।

Bihar news 63 kg of ganja being smuggled in a car recovered, driver arrested

उक्त जानकारी बेतिया पुलिस अधीक्षक अमरेश डी के हवाले से देते हुए बताया गया है कि गौनाहा पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक वाहन से कुछ मादक पदार्थ तस्करी कर गौनाहा रेलवे ढाला के रास्ते लायी जाने वाली है।सूचना के आलोक में गौनाहा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक तीन गठित कर छापामारी करने का निर्देश दिया गया। टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए गवर्नर रेलवे दल के पास वाहन जांच किया जाने लगा। कभी नेपाल बॉर्डर की ओर से काले रंग की एक जाएलो कार आते दिखी। कार रोक कर तलाशी ली गयी, तो डिक्की में रखी प्लास्टिक की बोरी में चार बैग गांजा बरामद किया गया। साथ ही पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार करते हुए कार को जप्त कर लिया।जप्त जाइलो कर की नंबर BR 05P- 2975 बताया जाता है।

Bihar news 63 kg of ganja being smuggled in a car recovered, driver arrestedगिरफ्तार चालक पूर्वी चंपारण के सुगौली थाना क्षेत्र के श्रीपुर निवासी अख्तर अली 35 वर्ष पिता निजाम मियां बताया गया है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स