Breaking Newsबिहार

Bihar News-वैशाली जिला में 6 नए स्वास्थ्य केंद्रों का उद्घाटन 

संवाददाता-राजेन्द्रकुमार

वैशाली /हाजीपुर।

वैशाली समाहरणालय सेय कनेक्ट रहे डीएम, एसपी और माननीय विधायक गण

आज राजधानी पटना में नेत्र अस्पताल के साथ-साथ वैशाली में 6 स्वास्थ्य केन्द्रों का उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार तथा माननीय केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जेपी नड्डा द्वारा डिजिटल माध्यम से किया गया। इस अवसर पर वैशाली सभागार से जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा, पुलिस अधीक्षक श्री हर किशोर तथा हाजीपुर के माननीय विधायक श्री अवधेश सिंह, वैशाली के माननीय विधायक श्री सिद्धार्थ पटेल, महुआ के माननीय विधायक श्री मुकेश रौशन तथा राजापाकर की माननीय विधायक श्रीमती प्रतिमा कुमारी मौजूद थीं।

Bihar News- 6 new health centers inaugurated in Vaishali district
स्वास्थ्य विभाग, बिहार सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के स्वास्थ्य व्यवस्था की दिशा में एक और विशेष पहल करते हुए वैशाली जिला में छह स्वास्थ्य केन्द्रों का निर्माण कराया गया है। इसका आज उद्घाटन हुआ। ये केंद्र हैं – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सहदेए
बुजुर्ग, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बिदुपुर , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, देसरी, हेल्थ एवं वेलनेस केंद्र, कंचनपुर, बिदुपुर, हेल्थ एवं वेलनेस केंद्र, एराजी, बिदुपुर, हेल्थ एवं वैलनेस केंद्र, सुमेरगंज, चेहराकला।
जर्जर भवन के स्थान पर नए भवन के बन जाने से वैशाली जिला अंतर्गत आमजन को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ आसानी से मिल पाएगा।
साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में हेल्थ वेलनेस सेंटर पर 14 प्रकार की जांच एवं 151 प्रकार की दवा एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर सभी तरह की पैथोलॉजिकल जांच, एक्स-रे आदि की मुफ्त सुविधाएं आसानी से मिल सकेगी।
वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन उपरांत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिदुपुर,देसरी , सहदेई बुजुर्ग एवम सुमेरगंज HWC का उद्घाटन स्थानीय विधायक एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा किया गया।
ज्ञातव्य हो को ज़िले में स्वास्थ्य के क्षेत्र में नये आयाम को प्राप्त कर आमजनों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिदूपुर, देसरी एवं सहदाई बुजुर्ग में क्रमशः 7 करोड़ 69 लाख की लागत से प्रत्येक स्वास्थ्य संस्थान में खर्च कर भवन निर्माण कराया गया है। इसी प्रकार स्वास्थ्य उप केन्द्र सह हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर ऐराजी, कंचनपुर (बिदुपुर) एवं सुमेरगंज( चेहराकला) में क्रमशः 75 लाख़ की लागत से भवन का निर्माण कराया गया है।Bihar News- 6 new health centers inaugurated in Vaishali district

वर्चुअल उद्घाटन समारोह में हाजीपुर सभागार में अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता (आपदा), जिला जन संपर्क पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सहित स्वास्थ्य महकमे के कई अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स