Breaking Newsबिहारबिहार: बेतिया
Bihar news 368 कार्टून विदेशी शराब बरामद दो गिरफ्तार

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया लोरिया जहरीली शराब कांड के बाद भी थमने का नाम नहीं ले रहा है शराब की तस्करी गुरुवार की रात बगहा पुलिस जिला अंतर्गत धनहा थाना पुलिस ने गंडक नदी के उस पार रतवाल पुल के नजदीक आलू की बोरा लदे एक ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है जिसे उत्तर प्रदेश से तस्करी कर गंडक पार लाया जा रहा था पुलिस ने ट्रक के चालक रणकेश पाल एवं खलासी यशपाल उर्फ पप्पू को गिरफ्तार कर लिया है बरामद विदेशी शराब में विभिन्न प्रकार के 180ml का 320 कार्टून एवं 750ml का 48 कार्टून शामिल है पुलिस ने गिरफ्तार लोगों के पास से दो मोबाइल तथा 3000 रुपैया भी बरामद किया है.