Breaking Newsबिहार

Bihar News-वैशाली जिला के 2110 सरकारी विद्यालयों का निरीक्षण करने के लिए 301 पदाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार

वैशाली/हाजीपुर।301 में 138 पदाधिकारी जिला प्रशासन अथवा अन्य विभागों से हैं जबकि 163 शिक्षा विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी हैं। दिनांक 7.09.2024 शुक्रवार को शिक्षा भवन में निरीक्षण करने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मियों का उन्मुखीकरण आयोजित किया गया था जिसको संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त शम्स जावेद अंसारी ने विद्यालयों का सकारात्मक निरीक्षण करने और विद्यालय के माहौल को आनंददायी बनाने का आह्वान किया। उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों से निरीक्षण कार्य को प्रभावी बनाने के लिए अनेक तरह के टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि जबतक निरीक्षणकर्ता को विद्यालय के बच्चे पहचानने नहीं लगें तबतक निरीक्षण को प्रभावी नहीं माना जा सकता है। सरकार द्वारा विद्यालयों के बच्चों को दी जा रही विभिन्न योजनाओं पर भी उन्होंने संक्षिप्त रूप में प्रकाश डाला।

Bihar News- 301 officers were deputed to inspect 2110 government schools of Vaishali district

  शिक्षकों बच्चों और उनके अभिभावकों से बात कर विद्यालय का बेहतर माहौल बनाने के लिए प्रत्येक सप्ताह कम से कम एक बार आवंटित विद्यालयों का निरीक्षण करने का आदेश उपस्थित पदाधिकारियों को दिया। उनके पूर्व शिक्षा विभाग के एडीपीसी डॉ उदय कुमार उज्ज्वल ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विद्यालयों का निरीक्षण कैसे करना है और विद्यालयों में किन किन अवयवो को देखना है इसके बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने विद्यालय का निरीक्षण कर विद्यालयों के ढांचागत सुधार से लेकर पठन पाठन के विविध रूपों पर जानकारी दी। बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों में परस्पर सहयोग के तरीकों की जानकारी दी। निरीक्षण प्रपत्र पर संपूर्ण जानकारी दी। विद्यालय के निरीक्षण पंजी पर विद्यालय के सुधार हेतु किए जाने वाले कार्य को दर्ज करने और उसका अनुपालन सुनिश्चित कराने के तौर तरीकों के बारे में बताया। डॉ उदय ने आह्वान किया कि विद्यालयों का निरीक्षण एक पदाधिकारी के जगह एक प्रबंधक के तौर पर किया जाए और कमियों को उजागर करने के बजाए उनका समाधान कराया जाय।

Bihar News- 301 officers were deputed to inspect 2110 government schools of Vaishali district

  जिला शिक्षा पदाधिकारी बीरेंद्र नारायण द्वारा अपने अनुभवों को साझा किया गया और निरीक्षण में आनेवाली कठिनाइयों एवम् उनके निराकरण के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के पश्चात प्रतिवेदन उसी दिन ई शिक्षा कोश पर अपलोड करने के लिए पीडीएफ बना कर संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को उपलब्ध करा दिया जाए। अपने विशाल अनुभव को साझा करते हुए उन्होंने भी निरीक्षण का मतलब सुधार करना बताया। उन्होंने कहा की निरीक्षण सदैव होता रहा है और होता रहेगा लेकिन हमे अगर बच्चों के भविष्य निर्माता संगठन विद्यालय को सुधारने का जिम्मा मिला है तो उसे पूरी मुस्तैदी से पूरा करें। अंत में कार्यक्रम का समापन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कुमार शशि रंजन एवम् संतोष कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन कर किया गया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स