Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News पटना के व्यवसायी से बेतिया मे 2 लाख 77 हजार की लूट

संवाददाता (मोहन सिंह) बेतिया

मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बेतिया-मोतिहारी मुख्य मार्ग में दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों ने बस से उतार कर पटना के एक हार्डवेयर व्यवसायी से 277000 लूट लिया और एक अन्य बाइक चालक को गोली मार कर घायल कर दिया तथा बाइक लेकर फरार हो गए।

Bihar News 2 lakh 77 thousand rupees looted from a Patna businessman in Bettiahपुलिस सूत्रों के अनुसार पटना के हार्डवेयर व्यवसाय मोहन तिवारी (26 वर्ष) बस द्वारा मोतिहारी से लहना वसूलने बेतिया आ रहे थे तभी मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बेतिया-मोतिहारी मुख्य मार्ग में बैधनाथपुर के पास अपराधियों ने बस रोक कर व्यवसायी को उतार लिया और उससे पिस्तौल की नोक पर 277000 लूट लिया.सूत्रों के अनुसार भागने के क्रम में अपराधियों ने दहशत फैलाने की नीयत से 03 राउंड फायर भी किया. वहीं अपराधियों ने भागने के क्रम में पीछा कर रहे एक अन्य बाइक सवार युवक मझौलिया थाना के लाल सरैया निवासी मनजीत यादव( 35 वर्ष) को तीन गोली मार कर जख्मी कर दिया और उसकी बाइक लेकर भाग निकले. घायल युवक को इलाज हेतु जीएमसीएच अस्पताल बेतिया में भर्ती कराया गया है।

Bihar News 2 lakh 77 thousand rupees looted from a Patna businessman in Bettiahसूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दिया और अपराधियों को उधर पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है.इस घटना से उस इलाके में दहशत का माहौल है

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स