Bihar news बैरगाछी में 193 लीटर प्रतिबंध कफ़ सिरप व देसी कट्टा बरामद

मंटू राय संवाददाता
अररिया: बैरगाछी एक बार फिर से बैरगाछी थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार के नेतृत्व में बुधवार को रात्रि लगभग साढे 8:00 बजे गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर 100 एमएल का 193 बोतल कूल 19 लीटर 300ml कोडिंनियुक्त कफ सिरप बरामद किया गया है आपको बता दें कि बैरगाछी थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार को गुप्त सूचना मिली थी बैरगाछी थाना क्षेत्र के ही रामपुर मोहनपुर के वार्ड संख्या13 में मो साजिद आलम के निवास पर भारी मात्रा में प्रतिबंध कफ सिरप रखा हुआ है मुक्तेश्वर गति के तेज तर्रार लोकप्रिय थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार के नेतृत्व में एएसआई जीतन शाह व अन्य शास्त्र बल के साथ टीम कट कर उक्त स्थान छापामारी की गयी छापामारी के दौरान उक्त स्थान स्थान से 100 एमएल का 193 बोतल कूल 19 लीटर 300 एमएल कोडिंयुक्त कफ सिरप के साथ एक देसी लोडेड कट्टा व गोली बरामद किया गया हालांकि पुलिस गाड़ी आते देखकर छापामारी से पहले ही मौके से साजिद आलम भागने में सफल रहा एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि फरार अपराधी के गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान चलाकर जल्दी गिरफ्तार किया जाएगा




