Bihar News : हरियाणा से बिहार आ रही बस का उत्तर प्रदेश के बाराबंकी मे हूई भीषण सड़क हादसा मे18लोगो की मौत
संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली/राजापाकर-हरियाणा से बिहार आ रही बस उत्तर प्रदेश के बाराबंकी मे जोरदार टक्कर से भीषण सड़क हादसा मे हूई18लोगो की दर्दनाक मौत पर वैशाली जिला लोजपा कार्यकर्ताओं ने गहरा दुख जताया है।एवं मृतक के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है।साथ ही घायलों के प्रति जल्द से जल्द स्वास्थ्य होने की ईश्वर से कामना की है।
लोजपा प्रदेश संगठन सचिव अजय मालाकार ने कहा कि यह भीषण सड़क हादसा बेहद ही दुखद है।एवं घायलों को स्वास्थ्य होने की मै कामना करता हूँ।शोक संवेदना प्रकट करने मे लोक जनशक्ति पार्टी प्रदेश संगठन सचिव अजय मालाकार, दलित सेना प्रदेश प्रधान महासचिव घनश्याम कुमार दाहा, हाजीपुर लोकसभा सांसद प्रतिनिधि प्रमोद कुमार सिह, लोजपा जिला अध्यक्ष मनोज कुमार सिह, वरीय नेता कामेश्वर सिह,ब्रह्म देव राय,अतिपिछड़ा जिला अध्यक्ष रणविजय चौरसिया, दलित सेना जिला अध्यक्ष रामप्रवेश पासवान, प्रखंड अध्यक्ष सुनील सिह, शिवनाथ पासवान, गौड़ीशंकर पासवान, विमल ठाकुर, महेश पासवान, विकास कुमार मोहबिया, मनीष पासवान, रोहित कुमार,, मनोज कुमार, अमन मालाकार, डाँसनोज पासवान, डाँ शैलेन्द्र गुप्ता, देव कुमार सिह, राम इकबाल सिह कुशवाहा, प्रमोद पासवान, विवेक भारती सहित अनेक लोजपा कार्यकर्ताओं ने गहरी संवेदना प्रकट की है।