Bihar News: 132nd death anniversary of social reformer Mahatma Jyotiba Phule was celebrated.
संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली/राजापाकर: वैशाली जिला अंतर्गत राजापाकर प्रखंड के अहिआई गांव में माली मालाकार कल्याण समिति के बैनर तले माली समाज के लोगों ने महात्मा ज्योतिबा फुले की 132 में पुण्यतिथि के मौके पर उन्हें तैल चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया। और उनको आदर्श मानते हुए उनके बताए रास्ते पर चलने का सभी लोगों ने संकल्प लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अजय मालाकार एवं संचालन सुधीर भगत ने किया।
मौके पर उपस्थित सभी लोगों ने उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए विस्तृत चर्चा की गई। समाजसेवी अजय मालाकार ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सामाजिक क्रांति के अग्रदूत नारी शिक्षा एवं समानता के अधिकार के लिए आजीवन संघर्ष करने वाले महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फूले सदा याद किया जाएगा। इन्होंने अपना सारा जीवन समाज के उत्थान में समर्पित किया।
विचार प्रकट करने में दिलीप मालाकार, रणधीर भगत,विकास भगत, जितेंद्र मालाकार,दीपक मालाकार,पंकज मालाकार, लक्ष्मी भगत,सुरेंद्र भगत,रंजीत भगत,सुकेश मालाकार सहित अनेकों माली समाज के लोगों ने उन्हें याद किया।