Bihar News-123 हाजीपुर निर्वाचन क्षेत्र के अनुमंडल कार्यालय ,हाजीपुर में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलापदाधिकारी वैशाली श्रीमती वर्षा सिंह व पुलिस अधीक्षक,वैशाली श्री ललित मोहन शर्मा द्वारा संंयुक्त रूप से EVM Demonstrattion centre का उद्धाटन,

संवाददाता राजेन्द्र कुमार
वैशाली /हाजीपुर
अनुमंंडल परिसर में किया गया। इस उद्घाटन कार्यक्रम में जिलाधिकारी के द्वारा सभी को बताया गया कि इस डेमोंसट्रेशन सेंटर के माध्यम से अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत सभी योग्य मतदाता द्वारा वोटिंग प्रक्रिया को व्यावहारिक रूप से समझने के लिए वोट देकर इसके कार्य प्रणाली से अवगत हो सकते हैं ।
यह डेमोंसट्रेशन सेंटर (EDC )प्रत्येक कार्य दिवस में 10:00 पूर्वाह्न से 5:00 अपराह्न तक खुली रहेगी ।
भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश में मतदाता जागरूकता व प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत इसका व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है एवं अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से भी यह अनुरोध रहेगा की सभी लोग डेमोंसट्रेशन सेंटर पर आकर वोटिंग की सहज प्रक्रिया को आसानी से समझे और इसकी भ्रांतियां को दूर करने में भारत निर्वाचन आयोग का सहयोग करें।
कोई भी मतदाता यहाँ आकर ईवीएम, वीवी पैट से मतदान करने की प्रक्रिया या ईवीएम व वीवी पैट से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है।
सभी उपस्थित अधिकारी व कर्मी द्वारा एक-एक वोट डालकर ईवीएम व वीवी पैट का प्रयोग किया गया।
इस अवसर पर अनुमंडल।पदाधिकारी ,हाजीपुर ,विशेष कार्य पदाधिकारी सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी वैशाली ,जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी वैशाली ,अवर निर्वाचन पदाधिकारी ,हाजीपुर,जिला स्थापना वरीय उप समार्हता,वैशाली , अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी व अनुमंडल कार्यालय के कर्मी एवं मास्टर ट्रेनर उपस्थित थे ।