Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News हमारे बोर्ड व कार्यालय परिवार को आप आईएएस आयुक्त से मिली सदा प्रेक्टिकल रहने की सीख:गरिमा

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

महज एक माह के लिए नगर आयुक्त बनीं 2021 बैच की प्रशिक्षु आईएएस शिवाक्षी दीक्षित का कार्यकाल सोमवार को पूरा हो गया। शाम करीब 6 बजे नगर निगम महापौर गरिमा देवी सिकारिया की अध्यक्षता में नगर आयुक्त सुश्री दीक्षित की फेयरवेल पार्टी की गई। जिसमें नगर पार्षदगण से लेकर पदाधिकारी और भावुक सफाई कर्मियों तक की सहभागिता रही। महापौर श्रीमती सिकारिया ने कहा कि हमारे नगर निगम बोर्ड के सदस्यगण से लेकर हमारे कार्यालय परिवार को हर हाल में प्रेक्टिकल बने रहने की बड़ी सीख मिली है। हमने यह भी सीखा है कि आप आईएएस लोगों का एकेडमिक अंदाज निजी जीवन से साफ अलग होता है। आज हमारे सफाईकर्मी तक आपको विदा करते हुए भावुक हो रहे हैं। वहीं प्रशिक्षु आईएएस शिवाक्षी ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में साफ सफाई से लेकर विकास कार्यों को भी नजदीक से देखनाबहुत अच्छा लगा। लेकिन आप सबसे आज विदा होते हुए मैं ऐसा अनुभव कर रही हूं कि ग्राउंड लेबल जाकर आप सहित सफाई निरीक्षक जुलुम जी और तबरेज जी का सहकर्मियों का सहयोग और निर्देशन करना सुखद लगा।

Bihar News हमारे बोर्ड व कार्यालय परिवार को आप आईएएस आयुक्त से मिली सदा प्रेक्टिकल रहने की सीख:गरिमा
सुश्री दीक्षित ने यह भी कहा कि मेरी इच्छा रहेगी कि स्थानीय सरकार के रूप में प्रशासक के रूप में मुझे आगे भी मौका मिले। उन्होंने नगर निकाय के कार्यों की व्यवहारिक सीख के लिए अपने एक माह के कार्यकाल को छोटा बताया। इस आयोजन में महापौर के साथ नगर आयुक्त शंभू कुमार ने सुश्री दीक्षित को सम्मानित किया। मौके पर सभी सिटी मैनेजर सहित निगम के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।Bihar News हमारे बोर्ड व कार्यालय परिवार को आप आईएएस आयुक्त से मिली सदा प्रेक्टिकल रहने की सीख:गरिमा

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स