Breaking Newsबिहार

Bihar News श्री राम प्राण प्रतिष्ठा निरूपण के अवसर पर बेतिया में भव्य श्री राम शोभा यात्रा का आयोजन

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

अयोध्या में नवनिर्मित भव्य मंदिर मे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा निरूपण समारोह के अवसर पर रविवार को पूरा बेतिया शहर राममय हो गया और जय श्री राम के नर से गूंज उठा नगर इस मौके पर नगर के काली धाम मंदिर से विशाल एवं भव्य शोभायात्रा निकली जो पूरे शहर में भ्रमण करते हुए काली धाम मंदिर में आकर समाप्त हो गई ।

Bihar News Grand Shri Ram Shobha Yatra organized in Bettiah on the occasion of Shri Ram Pran Pratistha Nirupanaशोभायात्रा के स्वागत में पूरा शहर श्री राम ध्वज एवं भगवा से पटा रहा। श्री राम शोभा यात्रा की स्वागत में हर चौकचौराहों पर तोरण द्वार बनाए गए थे और बड़े-बड़े रामलाल के होर्डिंग व बैनर से दुल्हन की तरह पूरे नगर को सजाया गया था। इस शोभा यात्रा की लंबाई करीब 1 किलोमीटर लंबा थी तथा लगभग 10 हजार से अधिक की संख्या में महिलाएं पुरुष व बच्चे हाथों में श्री राम ध्वज एवं भगवा ध्वज लेकर जय श्री राम के नारा के साथ लहराते रहे ।

Bihar News Grand Shri Ram Shobha Yatra organized in Bettiah on the occasion of Shri Ram Pran Pratistha Nirupana

श्री राम शोभा यात्रा का आयोजन काली बाग निवासी झूलन प्रसाद साहू ने किया था और काली बाग, नया बाजार एवं बुलाकी सिंह चौक के सनातनी युवकों का काफी सहयोग रहा। गीतकार कि वह पंक्ति सत्य साबित होती दिखाई देर ही है एक ही नाम, एक ही नारा गूंजेगा। भारत का बच्चा-बच्चा, जय जय श्री राम बोलेगा।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स