Bihar News श्री राम प्राण प्रतिष्ठा निरूपण के अवसर पर बेतिया में भव्य श्री राम शोभा यात्रा का आयोजन

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
अयोध्या में नवनिर्मित भव्य मंदिर मे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा निरूपण समारोह के अवसर पर रविवार को पूरा बेतिया शहर राममय हो गया और जय श्री राम के नर से गूंज उठा नगर इस मौके पर नगर के काली धाम मंदिर से विशाल एवं भव्य शोभायात्रा निकली जो पूरे शहर में भ्रमण करते हुए काली धाम मंदिर में आकर समाप्त हो गई ।
शोभायात्रा के स्वागत में पूरा शहर श्री राम ध्वज एवं भगवा से पटा रहा। श्री राम शोभा यात्रा की स्वागत में हर चौकचौराहों पर तोरण द्वार बनाए गए थे और बड़े-बड़े रामलाल के होर्डिंग व बैनर से दुल्हन की तरह पूरे नगर को सजाया गया था। इस शोभा यात्रा की लंबाई करीब 1 किलोमीटर लंबा थी तथा लगभग 10 हजार से अधिक की संख्या में महिलाएं पुरुष व बच्चे हाथों में श्री राम ध्वज एवं भगवा ध्वज लेकर जय श्री राम के नारा के साथ लहराते रहे ।
श्री राम शोभा यात्रा का आयोजन काली बाग निवासी झूलन प्रसाद साहू ने किया था और काली बाग, नया बाजार एवं बुलाकी सिंह चौक के सनातनी युवकों का काफी सहयोग रहा। गीतकार कि वह पंक्ति सत्य साबित होती दिखाई देर ही है एक ही नाम, एक ही नारा गूंजेगा। भारत का बच्चा-बच्चा, जय जय श्री राम बोलेगा।