Breaking Newsबिहार
Bihar News: शिवन मिश्र के पुत्र सुधी रंजन समेत8ने भरे पर्चे।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।महुआ प्रखंड के 3पंचायतों मे हो रहे पैक्स अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर आज अंतिम दिन फतेहपुर पकड़ी पंचायत से सहकारिता जगत के किग मेकर स्वर्गीय शिवन मिश्र के पुत्र सुधी रंजन प्रसाद, निर्मला देवी और राकेश कुमार मिश्र,महुआ सिहसराय पंचायत से दिवंगत पैक्स अध्यक्ष जवाहर लाल के भतीजे रमाशंकर यादव पूर्व पंचायत समिति सदस्य के अनुज मिथलेश राय,सुपौल टरियां पंचायत से चंदेश्वर राय,संतलाल राय,लालबाबु राय,कामिनी राय आदि ने प्रखंड विकाश पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी शिवांगी कुमारी के समक्ष नामांकन का पर्चा भरा।इस मौके पर उनके समर्थकों ने नामांकन कक्ष से बाहर निकलते ही फुल मालाओं एवं अबीर गुलाल लगाकर उनके समर्थन मे जिदाबाद के नारे लगाये