Breaking Newsबिहार

Bihar News-बाल श्रम मुक्त बच्चों को किया गया सम्मानित

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार

वैशाली /पातेपुर ।
बाल श्रम तब ही रुक सकता है जब तक कि लोगों का सहयोग नहीं मिलता है। पड़ोस के बच्चो को अपने बच्चों की तरह अच्छे से समझाएं।

Bihar News-Child labour free children were honoured

उक्त बातें पातेपुर प्रखंड कार्यालय परिसर के भवन संख्या 03 में समग्र शिक्षण एवम संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रखंड प्रमुख रेणु देवी ने कही । इस मौके पर बाल मजदूरी को रोकने और बाल श्रम कर रहे बच्चें को समाज के मुख्य धारा से जोड़ने पर परिचर्चा किया गया। आधा दर्जन से अधिक बाल श्रम मुक्त बच्चों को बैग कॉपी कलम देकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर पहुंचे एस एस ई यू एस से सुरेश कुमार ने बताया कि उक्त संस्था द्वारा बाल श्रम रोक थाम कर बच्चों को शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़कर रोजगार देने का काम किया जाता है। निःशुल्क ट्रेनिग भोजन, होस्टल रोजगार दी जाती है। मौके पर श्रम मुक्त 8बच्चों को सम्मानित किया गया है।

Bihar News-Child labour free children were honoured

इस अवसर पर प्रमुख रेणु देवी व्यापार मंडल अध्यक्ष गणेश राय, सुरेश कुमार मो.असगर अली, दयानंद कुमार ई एफ ओ एस से उल्लेस कुमार, रवि किशन मो नौशाद मो जाहिद के साथ पातेपुर बी .ओ .के आदेश से आधा विभीन विद्यालयों के जनप्रतिनिधि एवम जीविका और बाल श्रम मुक्त बच्चें मौजूद थें।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स