Breaking Newsबिहार
Bihar news जेल में बंद माले नेता मुखिया चुने गए.

संवाददाता. मोहन सिंह
बेतिया जेल में बंद भाकपा माले नेता दिवाकर पटवारी गौनाहा प्रखंड के मटियरिया पंचायत से मुखिया पद से चुनाव जीत गए हैं उन्हें कुल 1069 मत प्राप्त हुए हैं जबकि उनके प्रतिद्वंदी मुखिया प्रत्याशी कुंदन पटवारी को 868 वोट मिले हैं बताते चलें कि नामांकन के दिन मटेरिया थाना के मारपीट के एक मामले में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था मुखिया दिवाकर पटवारी का घर गौनाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ता है बताते चलें कि अब तक की त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पश्चिम चंपारण जिले से भाकपा माले के पांच मुखिया चुने जा चुके हैं