Bihar news क्रिकेट खिलाड़ियों की टीम को क्रिकेट कीट देकर क्रिकेट खेल को प्रोत्साहन
संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
पश्चिम चम्पारण के बेतिया नगर निगम के युवाओं की टोली काफी हर्षित और उल्लासित है अपने क्रिकेट खेल को लेकर। जिसके लिए उन्हें प्रोत्साहित और अपना भविष्य बनाने हेतु उनके प्रयासों को बखूबी निखारने के लिए निगम की भावी प्रत्याशी गरिमा देवी सिकारिया के द्वारा निगम क्षेत्र के सभी गांव और मोहल्ला के युवा टीम को क्रिकेट कीट का वितरण कर रही हैं। जिससे युवा और बच्चे काफी खुश हैं और क्रिकेट के जगत में अपना और अपने जिले का नाम रौशन करने को लेकर काफी हर्षोल्लासित है।
मंगलवार को भी मेयर प्रत्याशी गरिमा देवी सिकारिया के कार्यालय लाल बाजार ऐसे कई क्षेत्रों के युवा टीम पहुंचे और क्रिकेट खेल के लिए कीट का इंतजार करते देखें गए। परन्तु निगम की निवर्तमान सभापति सह मेयर प्रत्याशी गरिमा देवी सिकारिया के जन सम्पर्क में निगम क्षेत्रों के भ्रमण के कारण उनकी उपस्थिति नहीं रहीं। जिससे प्रतीक्षा कर रहे युवा टीम को निवर्तमान सभापति गरिमा देवी सिकारिया के पति सह प्रतिनिधि रोहित सिकारिया ने पहुंचे हुए युवा खिलाड़ियों की टीम को क्रिकेट कीट प्रदान कर क्रिकेट के खेल में जिले को गौरवान्वित करने की शुभकामनाएं दी।
साथ ही उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ खेल के माध्यम से भी धन उपार्जन युवा कर सकते हैं। जिसके लिए अच्छी अभ्यास और प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपने खेल का हुनर विकसित कर जिले को खेल के क्षेत्र में पहचान दे सकते हैं। कोई भी बड़ा खिलाड़ी अपने गांव व मोहल्ला से खेलते हुए जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचता है। अतः आप सभी खूब खेलें और खेलने के लिए जो भी सहयोग होगा वो आप सभी की निवर्तमान सभापति गरिमा देवी सिकारिया जरूर पूरा करते रहेंगी।
वहीं रोहित सिकारिया ने बताया कि निगम क्षेत्र के लगभग 500 से ऊपर के खिलाड़ियों की टीम को क्रिकेट कीट दिया जा चुका है। जिससे युवा काफी खुश हैं और एक छोटा सा प्रयास खेल को प्रोत्साहित करने का काम कर रहा है। साथ ही युवाओं में जोश आ रहा है कि वो भी एक दिन देश के लिए भारतीय टीम में खेलें। जिसके लिए यह कीट अभ्यास करने में काफी सहायक होगा।