Bihar New : सारण जिला के प्रभारी मंत्री का राजग के कार्यकर्ताओं ने सोनपुर मे किया स्वागत

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
सोनपुर-बिहार सरकार के विज्ञान और प्रोधोगिक मंत्री सह सारण जिला के प्रभारी मंत्री सुमित कुमार का कार्यक्रम छपर मे था।वो मंत्री बनने के बाद पहली बार अधिकारियों के साथ बैठकर पटना से छपरा शुक्रवार को जा रहे थे।छपरा जाने के क्रम मे जेपी सेतु के बजरंग चौक पर राजग के कार्यकर्ताओं ने फुल माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया।इस स्वागत समारोह मे नगर अध्यक्ष मुकेश कुमार बबलू राजेश राज गंगाजल के समाजसेवी राधेश्याम सिह शत्रुघ्न सिह जय़त कुमार सुनील सिह सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया वही नयागांव पहुंचने के बाद गर्मजोशी के साथ जदयू के कार्यकर्ताओं ने उन्हें फुल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।इस मौके पर जदयू के वरीय नेता विनोद कुमार इस्लाम मोहम्मद नूरेन अशोक तिवारी सुरेश सिह रवि सिह हरिनारायण सिह लोकनाथ सिह सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।