Bihar New : 2000लोगो को लगाया गया कोविड19 का टीका।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली/राजापाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजापाकर मे टीकाकरण को लेकर उमरी लोगों की भीड़।प्रखंड क्षेत्र के चयनित कोविड19 टीका केन्द्र पर शनिवार को 2हजार लोगों का टीकाकरण किया गया।इस संबंध मे जानकारी देते हूए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाँ राजेश कुमार एवं स्वास्थ्य मैनेजर रवि कुमार ने बताया कि आज स्वास्थ्य केन्द्र को2000 टीका उपलब्ध हूआ था।जिसके आलोक मे बखरी स्वास्थ्य उपकेंद्र पर 300वैजनाथ पुर स्वास्थ्य उपकेन्द्र पर400,डुमरी स्वास्थ्य केन्द्र उपकेन्द्र पर 300चक सिकंदर स्वास्थ्य उपकेन्द्र पर300एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजापाकर मे700लोगो का टीकाकरण किया गया।स्वास्थ्य केन्द्र पर महिला पुरूष की भारी भीड़ लंबी लंबी लाइने देखी गई।टीकाकरण कार्य मे सहयोग करने वाले एएन्एम टीका कर्मियों मे मीरा कुमारी प्रमिला कुमारी रीता कुमारी शोभा कुमारी लता कुमारी चंद्र कला सिन्हा नवीन कुमार सुबोध कुमार वीरेन्द्र राय सहित अनेक लोग शामिल है।