बिहार: भारत-नेपाल सीमा पर SSB ने पकड़ा 28 किलो गांजा, तस्कर फरार
पश्चिमी चंपारण में एसएसबी की चौकसी से तस्करी पर लगाम, बरामद गांजा पुलिस के हवाले

संवाददाता: मोहन सिंह | बेतिया/पश्चिमी चंपारण
पश्चिमी चंपारण जिले के नरकटियागंज स्थित भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 44वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (SSB) की टीम ने रविवार तड़के करीब 3:45 बजे एक बड़ी कार्रवाई की। एसएसबी टीम ने असूचना के आधार पर सीमा स्तंभ संख्या 421/1 से करीब 50 मीटर भारत की ओर नाका लगाया था। इस दौरान नेपाल की तरफ से एक व्यक्ति सिर पर बोरी लेकर आते दिखा।
जैसे ही जवानों ने उसे रोकने का प्रयास किया, वह बोरी फेंककर नेपाल की ओर भाग गया। बोरी की तलाशी लेने पर उसमें 28 किलो 300 ग्राम मादक पदार्थ (गांजा) बरामद हुआ।
कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक किशोर डेका, मुख्य आरक्षी परविंदर कुमार, एच. लोहड़ी, वेदप्रकाश और सेतभान यादव शामिल थे। बरामद गांजा को नजदीकी भंगहा पुलिस स्टेशन के सुपुर्द कर दिया गया।
एसएसबी अधिकारियों के अनुसार, यह मादक पदार्थ नेपाल से भारत में तस्करी के लिए लाया जा रहा था। यदि यह माल बाजार तक पहुंच जाता तो तस्कर को भारी मुनाफा होता।
स्थानीय लोगों ने एसएसबी की इस कार्रवाई की सराहना की। उनका कहना है कि सीमा पर बढ़ी चौकसी और नियमित अभियान से तस्करी गतिविधियों में गिरावट आई है और तस्करों में खलबली मची हुई है।