Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar. News सूक्ष्म सिंचाई योजना अंतर्गत ड्रिप सिंचाई, माइक्रो एवं मिनी स्प्रिंकलर से ज्यादा से ज्यादा किसानों को करें लाभान्वित : जिलाधिकारी

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

जिलाधिकारी, कुंदन कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना अंतर्गत सूक्ष्म सिंचाई योजना अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। सूक्ष्म सिंचाई योजना अंतर्गत तीन अवययों-ड्रिप सिंचाई, माइक्रो एवं मिनी स्प्रिंकलर के उपयोग से किसानों को अधिक लाभ मिलता है तथा उनकी आमदनी में वृद्धि होती है।Bihar. News सूक्ष्म सिंचाई योजना अंतर्गत ड्रिप सिंचाई, माइक्रो एवं मिनी स्प्रिंकलर से ज्यादा से ज्यादा किसानों को करें लाभान्वित : जिलाधिकारी

उन्होंने कहा कि सूक्ष्म सिंचाई पद्धति अपनाने से जहां पानी का 60-70 प्रतिशत बचत होती है वहीं उर्वरक एवं खर-पतवार नाशी एवं मजदूरी का खर्च 40 प्रतिशत कम हो जाता है। इस पद्धति से खेती करने से कम समय में सामान रूप से पूरे खेत मे ंएक साथ सिंचाई एवं उर्वरक का उपयोग किया जा सकता है। उक्त योजना से जिले के ज्यादा से ज्यादा किसानों को लाभान्वित किया जाय।

उन्होंने कहा कि किसानों के बीच सूक्ष्म सिंचाई योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाय ताकि अधिक से अधिक ड्रिप सिंचाई, माइक्रो एवं मिली स्प्रिंकलर को प्रयोग में लाकर कृषक लाभान्वित हो सकें। जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित समीक्षात्मक बैठक में अधिकारियों को निदेशित कर रहे थे।

समीक्षा के क्रम में सहायक निदेशक, उद्यान द्वारा बताया गया कि राज्य बागवानी मिशन द्वारा पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना अंतर्गत सूक्ष्म सिंचाई योजना संचालित की जा रही है। सूक्ष्म सिंचाई योजना अंतर्गत ड्रिप सिंचाई, माइक्रो एवं मिनी स्प्रिंकलर के अधिष्ठापन हेतु 90 प्रतिशत तक अनुदान का प्रावधान है।

उन्होंने बताया कि ड्रिप सिंचाई योजना जहां पंक्तिबद्ध फसलों जैसे गन्ना, केला फलदार वृ़क्ष, पंक्ति वाले सब्जियों में उपयोगी है वहीं स्प्रिंकलर पद्धति दलहन, तिलहन, गेहूं, सब्जियों आदि फसलों के लिए उपयोगी है। इस योजना का लाभ 0.5 एकड़ से लेकर 05 हेक्टेयर तक के लिए लिया जा सकता है। इस योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक किसान विभाग के वेबसाइट http://horticulture.bihar.gov.in/HORTMIS/PMKSY/OnlineApp_PMKSY.aspx पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि इसी योजना अंतर्गत पीएमकेएसवाई निजी बोरेवेल एवं पम्पसेट की योजना भी संचालित की जा रही है। इस योजना से जो कृषक ड्रिप सिंचाई पद्धति से खेती करना चाहते हैं एवं उनके पास बोरेवेल नहीं है, उनको अधिकतम 160 फीट बोरिंग एवं 03 एचपी तक के समरसेबुल मोटर के अधिष्ठापन हेतु अधिकतम 40 हजार रूपये अनुदान का प्रावधान है।

उन्होंने बताया कि वितीय वर्ष 2022-23 में पश्चिम चम्पारण जिले को 240 हेक्टेयर ड्रिप सिंचाई प्रणाली एवं 113 निजी बोरवेल का लक्ष्य प्राप्त है। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक किसान अपने प्रखंड के कृषि समन्वयक, एटीएम, बीटीएम, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, ड्रिप कम्पनी प्रतिनिधि, सहायक निदेशक, उद्यान से संपर्क कर सकते हैं।

जिलाधिकारी ने निदेश दिया कि सूक्ष्म सिंचाई योजना का क्रियान्वयन पूर्ण पारदर्शी तरीके से कराना सुनिश्चित किया जाय। क्रियान्वयन में किसी भी तरह की शिकायत प्राप्त नहीं होनी चाहिए, ऐसा होने पर संबंधित के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी। विभाग द्वारा दिये गये लक्ष्य की पूर्ति के लिए तत्परतापूर्वक कार्य किया जाय एवं ससमय लक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चित किया जाय।Bihar. News सूक्ष्म सिंचाई योजना अंतर्गत ड्रिप सिंचाई, माइक्रो एवं मिनी स्प्रिंकलर से ज्यादा से ज्यादा किसानों को करें लाभान्वित : जिलाधिकारी

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अनिल कुमार, अपर समाहर्ता, राजीव कुमार सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी, विजय प्रकाश, सहायक निदेशक, उद्यान, विवेक भारती आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स