बिहार न्यूज़ : बेतिया में पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास
मंत्री रेणु देवी ने मत्स्य बाजार, दुग्ध प्रसंस्करण संयंत्र और प्रशिक्षण केंद्र का किया शिलान्यास, 25,000 से अधिक किसानों को सीधा फायदा

संवाददाता – मोहन सिंह, बेतिया/पश्चिम चंपारण
पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के तहत निर्मित एवं निर्माणाधीन आधारभूत संरचनाओं का आज बेतिया स्थित स्थानीय प्रेक्षागृह में भव्य उद्घाटन और शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर लाभुकों को डमी चेक, मत्स्य विपणन किट, साइकिल सह आइस बॉक्स और कार्यादेश भी वितरित किए गए।
कार्यक्रम का उद्घाटन
कार्यक्रम का शुभारंभ विभाग की अपर मुख्य सचिव डॉ. एन. विजयलक्ष्मी की अध्यक्षता में दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। मुख्य अतिथि श्रीमती रेणु देवी (मंत्री, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार) ने हरिवाटिका मत्स्य बीज प्रक्षेत्र पर निर्मित खुदरा मत्स्य बिक्री बाजार का उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने कॉम्फेड के तिरहुत दुग्ध संघ अंतर्गत 10 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले 1 लाख लीटर प्रतिदिन क्षमता के अत्याधुनिक दुग्ध प्रसंस्करण संयंत्र, अनुमंडलीय पशु चिकित्सालय, बेतिया तथा जिलास्तरीय संसाधन एवं प्रशिक्षण केंद्र का शिलान्यास किया।
किसानों को मिलेगा लाभ
नये दुग्ध प्रसंस्करण संयंत्र के स्थापित होने से 25,000 दुग्ध उत्पादक किसानों को सीधा लाभ मिलेगा। साथ ही, 300 से अधिक प्रत्यक्ष और 1000 से अधिक अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर सृजित होंगे। नया पशु चिकित्सालय भवन बनने से जिले के पशुपालकों को पशु चिकित्सा सुविधा और सुलभ होगी।
संबोधन और उपलब्धियाँ
कार्यक्रम में मत्स्य निदेशक अभिषेक रंजन एवं पशुपालन निदेशक उज्ज्वल कुमार सिंह ने स्वागत एवं संबोधन किया।
अपर मुख्य सचिव डॉ. विजयलक्ष्मी ने कहा कि जिले में पशुपालन और मत्स्य क्षेत्र में किसानों और उद्यमियों का कार्य सराहनीय है। उन्होंने जानकारी दी कि राज्य में मत्स्य कारोबार वर्तमान में 25 हजार करोड़ का है और इसे 1 लाख करोड़ तक पहुँचाने की संभावनाएं हैं।
मंत्री श्रीमती रेणु देवी ने कहा कि आज पश्चिम चंपारण जिले के लिए ऐतिहासिक दिन है। जिले और राज्य में मत्स्य उत्पादन लगातार बढ़ रहा है और आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर है। बिहार में वर्ष 2024-25 में 9.59 लाख मीट्रिक टन मछली का उत्पादन हुआ, जिसमें पश्चिम चंपारण का योगदान 38.50 हजार मीट्रिक टन है। बिहार अब देश में मीठे पानी की मछली उत्पादन में चौथे स्थान पर है।
योजनाओं का लाभ वितरण
कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत कुल 305 लाभार्थियों को 121.43 लाख रुपये की अनुदान राशि का डमी चेक दिया गया।
पशुपालन निदेशालय के तहत 52 कृषकों को चेक और कार्यादेश।
गव्य विकास निदेशालय के तहत 10 कृषकों को चेक और कार्यादेश।
कॉम्फेड के अंतर्गत 5 लाभार्थी आच्छादित।
मुख्यमंत्री मछुआरा कल्याण योजना के तहत 250 लाभुकों को 100% अनुदान पर मत्स्य शिकारमाही और विपणन किट।
प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत साइकिल सह आइस बॉक्स का फ्लैग-ऑफ मंत्री रेणु देवी द्वारा किया गया।
अन्य अतिथि
इस अवसर पर सांसद डॉ. संजय जायसवाल, विधायक उमाकांत सिंह और नारायण साह ने भी किसानों और विभागीय पदाधिकारियों को संबोधित किया।
कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त बेतिया, नगर आयुक्त बेतिया, गव्य निदेशक केदारनाथ सिंह, संयुक्त मत्स्य निदेशक पवन कुमार पासवान, संयुक्त निदेशक पशुपालन डॉ. सुनील ठाकुर, उप मत्स्य निदेशक विनोद कुमार, जिला मत्स्य पदाधिकारी पियुष रंजन सहित विभागीय अधिकारी और बड़ी संख्या में कृषकगण उपस्थित रहे।