Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar. News चुनावी शोर में गुम हो गया है बेतिया और पर्चा से पटा नगर

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

नगर निकाय की चुनावी शोर में गुम हो गया है बेतिया और पर्चा से पट गया है जब कि बेतिया नगर निगम का चुनाव दूसरे चरण में 28 दिसंबर को होने वाला है वही चुनाव के प्रथम चरण में 18 दिसंबर को होने वाली चुनाव में बगहा नगर परिषद रामनगर नगर पंचायत नवसृजित लोरिया नगर पंचायत चनपटिया नगर पंचायत एवं नरकटियागंज नगर परिषद चुनाव के लिए शोर पूरी तरह थम गया है ।

बेतिया नगर निगम चुनाव के लिए मेयर,उप मेयर,एवं 46 वार्ड के लिए लगभग एक हजार के करीब प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं सुबह 8:00 से 10:00 बजे रात तक पूरा क्षेत्र लाउड स्पीकर के शोर से गूंज उठता है जिसके कारण मतदाताओं का घर या बाहर आना दुश्वार हो जा रहा है इस दौरान करीब सैकड़ों टेंपु , रिक्शा व चार पहिया वाहनों पर लाउडस्पीकर का दौड़ा शुरु हो जाता है और यह सिलसिला 10:00 बजे रात तक अनवरत चलता रहता है बेतिया नगर निगम मेयर पद के लिए कुल 8 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जो महिला आरक्षित है जिसमें कुछ उम्मीदवार अपनी पहचान बनाने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं तो कुछ अपनी राजनीतिक कैरियर संवारने की नियत से चुनाव लड़ रहे हैं तो कुछ उम्मीदवार सेवा एवं विकास की भावना से चुनाव मैदान में उतरे हैं सभी उम्मीदवार चुनाव जीतने के लिए एड़ी चोटी का पसीना एक किए हुए ।Bihar. News चुनावी शोर में गुम हो गया है बेतिया और पर्चा से पटा नगर

जिसमेंमुख्य रुप से निवर्तमान सभापति गरिमा देवी सिकारिया निवर्तमान पार्षद रजिया बेगम एवं सुरभि घई शामिल है मेयर पद के लिए त्रिकोण आत्मक संघर्ष पर माना जा रहा है और इन तीनों प्रत्याशियों के बीच मौत का खेल जा रही है अब देखना यह है कि ऊंट किस करवट बैठता है यह मतदान के बाद ही पता चल सकेगा

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स