शहीद नगर, देश के महान स्वतंत्रता सेनानी शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की जयंती के अवसर पर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग द्वारा एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम शहर कांग्रेस अल्पसंख्यक के निवर्तमान अध्यक्ष बशीर उल हक़ रॉकी के नेतृत्व में आयोजित हुआ।

इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्रित हुए और शहीद नगर स्थित भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम में अनिल भदौरिया, शाहिद अहमद, साजिद मेव, गुड्डू खान, हाजी सलीम, शाहिद कुरैशी और आदिल अहमद सहित कई प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस मौके पर बशीर उल हक़ रॉकी ने कहा,
भगत सिंह ने देश की आज़ादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। हमें उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर समाज में भाईचारा और देशभक्ति की भावना को मजबूत करना चाहिए।”