Breaking Newsबिहार
बेतिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ट्रक से 200 कार्टन विदेशी शराब बरामद, चालक और सहचालक गिरफ्तार
मनुआपुल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उत्तर प्रदेश से मुजफ्फरपुर जा रहे ट्रक से 200 कार्टन विदेशी शराब जब्त की। चालक और सहचालक को मौके पर गिरफ्तार किया गया।

बेतिया/ पश्चिमी चंपारण। बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब तस्करी के प्रयास लगातार जारी हैं। इसी बीच बेतिया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है।
मनुआपुल थाना पुलिस ने पुलिस अधीक्षक शौर्य समन के निर्देश पर गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की। इस दौरान उत्तर प्रदेश से मुजफ्फरपुर ले जा रहे एक ट्रक को रोका गया और उसमें लदे 200 कार्टन विदेशी शराब जब्त किए गए।
पुलिस ने मौके से ट्रक चालक अमित कुमार (27 वर्ष), पिता शोभित साहनी, निवासी थाना कर्जा, जिला मुजफ्फरपुर, और सहचालक राहुल साहनी (20 वर्ष), पिता अमोद साहनी, निवासी थाना गोरौल, जिला वैशाली को गिरफ्तार कर लिया।
छापामारी टीम का नेतृत्व मनुआपुल थाना अध्यक्ष रवि कुमार कर रहे थे। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है।