संवाददाता मोहन सिंह
बेतिया पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में भाजपा को तीन राज्यों में मिली करारी हार के बाद देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को अविलंब इस्तीफा दे देना चाहिए।

उक्त बातें भाकपा माले नेता सुनील कुमार राव ने विधानसभा चुनावों में भाजपा गठबंधन की करारी हार पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा ने चुनाव आयोग, केन्द्रीय पुलिस बलों,इ वी एम सेटींग , पैसे के बल पर नेताओं व मतदाताओं को खरीदने, मिडिया के इस्तेमाल जैसे तमाम तिकड़मों के बाद भी पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और केरल विधानसभा चुनावों में भाजपा की करारी हार हुई है।इन राज्यों के चुनाव प्रबंधन से लेकर प्रचार अभियान संचालित करने वाले देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के भाजपा को जिताने के अपील को जनता ने नकार दिया। ऐसे में पार्टी की हार की नैतिक जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए अपने अपने पदों से इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा भाजपा के चाल चरित्र को लोग पहचान गये है। चुनाव प्रचार के दौरान दोनों नेताओं द्वारा ममता बनर्जी के बारे में विभिन्न तरह के अपशब्दों का इस्तेमाल किया। बंगाल के भद्र मानुष भाजपा के कुप्रचार व अपशब्दों को चुनाव में भाजपा को हरा कर ज़बाब दिया है। आने वाले दिनों में भाजपा को और करारी हार का सामना करना होगा।