Bihar News : बाकरपुर गांव में रालोमो की बैठक, 5 सितंबर को पटना में महारैला का आह्वान
पूर्व मुखिया दीपक सिन्हा के आवास पर हुई बैठक, उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में जगदेव बाबू के शहादत दिवस पर होगा आयोजन

संवाददाता : राजेन्द्र कुमार
राजापाकर / वैशाली : राजापाकर प्रखंड के बाकरपुर गांव स्थित पूर्व मुखिया दीपक सिन्हा के आवासीय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मंजय कुशवाहा ने की।
बैठक में बताया गया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद उपेंद्र कुशवाहा के आह्वान पर भारत के लेनिन कहे जाने वाले जगदेव बाबू के शहादत दिवस पर आगामी 5 सितंबर को पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में एक महारैला का आयोजन किया जाएगा। इस महारैला का उद्देश्य संवैधानिक अधिकार और परिसीमन सुधार को लेकर जनजागरण करना है।
बैठक में उपस्थित नेता
बैठक में प्रदेश युवा अध्यक्ष हिमांशु पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष कमल प्रसाद सिंह, महासचिव सह प्रवक्ता बजेंद्र कुमार पप्पू, प्रदेश सचिव उमेश कुशवाहा, युवा प्रदेश महासचिव डॉ. आलोक कुशवाहा, दीपक सिंह, रामकुमार राय, विमल ठाकुर, दिनेश गुप्ता, देवानंद महतो, जगन्नाथ प्रसाद सिंह, धर्मनाथ सिंह, बालेश्वर सिंह समेत कई नेता मौजूद रहे।
बैठक में कार्यकर्ताओं से अपील की गई कि वे अधिक से अधिक संख्या में पटना पहुंचकर महारैला को सफल बनाएं।