Breaking Newsआज़मगढ़उतरप्रदेश

आजमगढ़ न्यूज  :आर पी एस इंटर कॉलेज नाउपुर की बच्चियों ने थाना अध्यक्ष पुलिस कर्मियों सहित डॉक्टरो को बांधी राखी

संवाददाता – नूर मोहम्मद 

आर पी एस इंटर कॉलेज नाउपुर की बच्चियों ने थाना अध्यक्ष पुलिस कर्मियों सहित डॉक्टरो को बांधी राखी। पुलिस ने बहनों को गिफ्ट देने के साथ-साथ लिया सुरक्षा का संकल्प ।


स्थानीय क्षेत्र के आर पी एस इंटर कॉलेज नाउपुर की बच्चियों ने सुबह थाना पहुंचकर पुलिस कर्मियों को राखी बाधी, बदले में पुलिस कर्मियों ने अपनी मुंह बोली बहनों को उपहार के साथ-साथ उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया । बच्चियों ने कहा कि पुलिस वाले भैया हम अपने त्यौहार सब कुशल मनाए जिसके लिए वह अपनी खुशियों और त्योहारों का भी बलिदान देते हैं ऐसे में हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम इन भाइयों की सुनी कलाई पर राखी बांधकर इनको भी त्योहारों की खुशियां दें।

आजमगढ़ न्यूज  :आर पी एस इंटर कॉलेज नाउपुर की बच्चियों ने थाना अध्यक्ष पुलिस कर्मियों सहित डॉक्टरो को बांधी राखी
राखी बांधने से प्रफुल्लित पुलिस कर्मियों ने अपनी नन्ही मुन्नी स्कूली बच्चियों को उपहार तो दिए ही साथ ही उनके संपूर्ण सुरक्षा का संकल्प लेते हुए लिया।
अतरौलिया प्रभारी निरीक्षक प्रमेन्द्र सिंह ने कहा कि हम इन बहनों की राखी का कर्ज इनको संपूर्ण सुरक्षा देकर ही चुका पाएंगे ।
अगर हमारे प्रयास में ,हमारे कर्तव्य में हमारे स्वाभिमान में कोई कमी रह जाती है तो निश्चित तौर पर इन बहनों की राखी का कर्ज हमारे ऊपर रहेगा।

आजमगढ़ न्यूज  :आर पी एस इंटर कॉलेज नाउपुर की बच्चियों ने थाना अध्यक्ष पुलिस कर्मियों सहित डॉक्टरो को बांधी राखी
डॉ सरोज पांडेय ने कहा कि नन्ही मुन्नी बहने राखी बांधी है इन बहनों को स्वास्थ्य की शुभकामनऐं देते हैं।
प्रभात चंद्र पाठक ने कहा कि नन्ही मुन्नी बहनों ने हमारी कलाइयों को राखी से भर दिया बड़ा ही मनोरम बड़ा ही सुखद की अनुभूति हुई हम इन बहनों को सुरक्षा का भरोसा देता है। इस मौके पर मुख्य रूप से अखंड प्रताप सिंह ,प्रधानाचार्य श्री बीबी सिंह ,राहुल सिंह,पूजा सिंह, हर्षित मिश्रा,रविकांत गौड़,दीपक चतुर्वेदी, विनीत पाण्डेय,राकेश भार्गव अनिल यादव आदि थे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स