Azamgarh News: खाद्य सुरक्षा, औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने पनीर, छेना मिठाई, बर्फ़ी, रसगुल्ला का सैम्पल जांच को भेजा

संवाददाता रवीन्द्र नाथ गुप्ता
आजमगढ़ : जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा आगामी त्यौहार दीपावली के दृष्टिगत अभियान चलाकर दुग्ध उत्पादों की विशेष जाॅच हेतु सर्वे नमूने के रूप में राधा स्वीट से पनीर, साईं स्वीट से छेना मिठाई सूरजमुखी, मोदनवाल स्वीट से बर्फी व अनामिका स्वीट से रसगुल्ला, कुल 04 नमूने संग्रहित कर गुड़गाॅव की अधिकृत प्रयोगशाला में भेजा गया। जिससे कि दुग्ध उत्पादों की वास्तविक वस्तुस्थिति का पता लगाया जा सके एवं उसके अनुरूप अग्रिम कार्यवाही की जा सके। इसी साथ ही साथ सिधारी से बेसन लड्डु एवं पेड़ा के 02 नमूने भी संग्रहित कर जाॅच हेतु भेजा गया।अभिहीत अधिकारी, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, डाॅ0 दीनानाथ यादव ने बताया कि जाॅच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के प्रावधानों के तहत अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।