Azamgarh News: गुमशुदा की तलाश: घर से परिवार वालों को बिना बताऐ चली गई कौशल्या देवी

संवाददाता पंकज कुमार
आजमगढ़ जिले के तहसील बुढनपुर क्षेत्र के निकट विकासखंड कोयलसा अंतर्गत ग्राम व पोस्ट टहरकिशुन देवपुर जिला आजमगढ़ का स्थाई निवासी हूं बबलू कनौजिया की शादी लगभग 20 वर्ष पूर्व कौशल्या देवी पुत्री मूलचंद कनौजिया ग्राम बनावे पोस्ट हरैया थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ में हुई थी। प्रार्थी बबलू कनौजिया के पास पत्नी से 3 बच्चे हैं। शिवम उम्र 12 वर्ष, अंकित उम्र लगभग 9 वर्ष और तीसरे बच्चा अमन उम्र लगभग 6 वर्ष है । पीड़ित बबलू कनौजिया की पत्नी कौशल्या देवी। बता दें कि दिनांक 02/10/2020। को सुबह लगभग 10:00 बजे बिना किसी को बताएं घर से कहीं चली गई। बहुत ढूढने के बाद भी कहीं पता नहीं चला 02/10/2020 से लेकर आज तक पता नहीं चला

कौशल्या की उम्र लगभग 37 वर्ष है। लम्बाई 5. फिट है रंग पक्का सावला है कपड़ा पहनावा लाल कलर की साड़ी हैं संबंधित सूचना मिलने पर कृपया संपर्क करें मो0= 7317561872=7617036710। बता दें कि कौशल्या देवी जब कुछ समय बाद घर वापस नहीं आई तो परिवार वाले ने ढूंढने लगे तो कहीं पता न चला तब परिवार वालों ने गांव के चारों तरफ उन्हें ढूंढने लगे तो लेकिन कौशल्या देवी का कहीं पता नहीं चला तो। परिवार वालों ने अपने रिश्तेदारों व दोस्तों के यहां फोन करके पूछें लेकिन लोगों ने बताया कि हमारे यहां कौशल्या देवी नहीं आई हैं ।तब पीड़ित बबलू कनौजिया ने थाना कप्तानगंज थाना प्रभारी आनंद कुमार सिंह को गुमशुदा तलाश तहरीर देकर तलाश करने की गुहागर लगाई। थाना प्रभारी आनंद कुमार सिंह ने बताया कि गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कर गुमशुदा तलाश में जुटी है पुलिस।




