Breaking Newsआज़मगढ़उतरप्रदेश

Azamgarh News: मदियापार के शहीद उपवन पार्क मे वृक्षारोपण का हुआ आयोजन

संवाददाता-रवीन्द्र नाथ गुप्ता

अतरौलिया।बता दे कि प्रदेश में रविवार 04 जुलाई, 2021 को एक दिन में 25 करोड़ पौधे लगाने का लच्छ रखा गया है | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी आज के दिन वृक्ष लगाने का काम किया । इस अवसर पर सभी जनपदों के प्रभारी मंत्रिगण भी अपने-अपने जनपद में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित करने को कहा गया है | आज इसी अवसर पर मदियापार में अमर शहीद भगवती प्रसाद सिंह, शहीद उपवन पार्क में वृक्षारोपण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

जिसमे कोयलसा क्लाक के सचिव ( ग्राम पंचायत अधिकारी)के प्रदेश महामंत्री शांति शरण सिंह ने शहीद उपवन में रविवार वृक्षारोपण के कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष जयनाथ सिंह तथा डॉ राजेंद्र सिंह उपस्थित थे| इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष जयनाथ सिंह ने फूल माला अर्पित कर दीप प्रज्वलित करके अमर शहीद भगवती प्रसाद सिंह को याद किया | उन्होंने कहा कि (पर्यावरण का करे सम्मान, सही मायनों मे वहीँ इंसान )के मूल मन्त्र के साथ बृक्षारोपण किया गया| जिसमें जयनाथ सिंह ने वृक्ष लगाने का कार्य किया और कहा कि हम सबका भी दायित्व बनता है कि हमें अपने पर्यावरण को बचाए रखने के लिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाना है और उसकी देखभाल भी हमे ही करनी है|

आज के दिन हम लोग संकल्प लेते हैं कि हम एक एक वृक्ष जरूर लगाएंगे उस वृक्ष की देखरेख भी करेंगे| मदियापार के ग्राम प्रधान कमरुननिशा और सचिव ने भी वृक्षारोपण का कार्य किया और कोयलसा ब्लॉक में उपस्थित सभी सचिवों ने सहीद उपवन में एक-एक पौधा लगाया और यह संकल्प लिया कि हम इसकी देख रेख में कोई कमी नहीं होने देंगे ।इस अवसर पर सचिव अभय यादव, ADO प्रभारी देवेंद्र तिवारी, प्रवीण राय, अभिषेक मिश्रा, पंकज कुमार, गिरिजेश, उपस्थित रहे तथा सभी सम्मानित लोगों ने भी एक-एक वृक्ष लगाने का संकल्प लिया |

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स