Azamgarh News: सभी एसडीएम व सीओ को प्याज, आलू व हरी सब्जियों के अवैध भण्डारण को लेकर छापेमारी के निर्देश, दाम को निर्धारित भी करायेंगे

संवाददाता रवीन्द्र नाथ गुप्ता
आजमगढ़ : मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश सरकार ने निर्देश दिए हैं कि आलू, प्याज और अन्य सब्जियों के दाम एक निर्धारित दर से ऊपर न बढ़ने पाए। इसी निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र सिंह ने सभी एसडीएम एवं सीओ को निर्देश दिए हैं कि अपने-अपने क्षेत्रों मे मंडी एवं अन्य स्थानों पर निर्धारित करवाएं की सब्जियों के दाम ज्यादा न बढे और कोई भी व्यक्ति इसका अवैध भंडारण न करने पाए, इसके लिए छापे भी मारे। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने मंडी सचिव को निर्देश दिए कि प्रतिदिन सब्जियों के दाम प्रकाशित करवाएंl उन्होंने जिला उद्यान अधिकारी व मंडी सचिव को निर्देश दिया कि निर्धारित मूल्य की दुकान एक कलेक्ट्रेट, एक जिला अस्पताल एवं एक मंडी में खुलवाए, जिससे कि आम जनता वहां से निर्धारित मूल्य पर आलू, प्याज व अन्य सब्जियां खरीद सकेl अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने व्यापारियों से अपील किया है कि आलू, प्याज़ व अन्य सब्जियाँ का अवैध भंडारण न करें एवं निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर सब्जियाँ न बेचेंl