Breaking Newsआज़मगढ़उतरप्रदेश

Azamgarh News: मुठभेड़ में अवैध पिस्टल व 8 कारतूस संग एक धरा गया, 2 फ़रार

 

संवाददाता रवीन्द्र नाथ गुप्ता

आजमगढ़ : थाना मुबारकपुर में पुलिस मुठभेड में एक अदद पिस्टल .32 बोर व 8 अदद जिन्दा कारतूस तथा 1 अदद खोखा कारतूस .32 बोर के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार किया गया। अवैध असलहे की सूचना पर नया रोडवेज बस स्टैण्ड मुबारकपुर के पास से अभियुक्त 1. शादाब पुत्र नेयाज निवासी असाउर थाना मुबारकपुर को पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार किया गया। मौके से अंधेरे का लाभ उठाकर 1. रईस पुत्र रियाज अहमद निवासी असाउर थाना मुबारकपुर 2. गुलशेर पुत्र अज्ञात निवासी मोहम्मदपुर थाना गम्भीरपुर फरार हो गये। अभियुक्त शादाब उपरोक्त के कब्जे से एक अदद पिस्टल .32 बोर व 8 अदद जिन्दा कारतूस 0.32 बोर व 1 अदद खोखा कारतूस .32 बोर  बरामद बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया। पूछताछ में बताया कि गांव में पार्टी बन्दी को लेकर नोमान प्रधान व खुर्शीद के मध्य प्रतिद्वन्दिता है ,जिसमें हम लोग खुर्शीद की तरफ से रहते है। बराबर विवाद होता रहता । इसी कारण से  मैं अपने पास असलहा रखता हूं। पंजीकृत  अभियोग में 1.मु0अ0सं0235/2020 धारा 307 भादवि थाना मुबारकपुर, 2.मु.अ.स.236/2020 धारा 3,25 आयुध अधि. थाना मुबारकपुर है। आपराधिक इतिहास गिरफ्तार अभियुक्त में 1. मु.अ.स.487/12 धारा 147,148,149,452,307,308 भादवि थाना मुबारकपुर, 2.मु0अ0सं0235/2020 धारा 307 भादवि थाना मुबारकपुर, 3.मु.अ.स.236/2020 धारा 3,25 आयुध अधि. थाना मुबारकपुर है। थाना गम्भीरपुर में दुष्कर्म का अभियुक्त गिरफ्तार किया गया। थाना विभुतिपुर जनपद समस्तीपुर बिहार, हाल पता वेस्ट दिल्ली की आवेदिका/पीड़िता द्वारा थाना गम्भीरपुर पर शिकायत दर्ज कराई गयी की मेरे साथ 5 वर्षो से अभियुक्त शारीरिक सम्बन्ध बनाता रहा तथा अभियुक्त के घर जाने पर मारपीट कर भगा दिया । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 187/20 धारा 376,323,504,506 भादवि थाना गम्भीरपुर बनाम 1.अखिलेश चौहान पुत्र चन्द्रेश चौहान, 2.चन्द्रेश चौहान पुत्र अज्ञात निवासीगण उगाई फैजुल्लाहपुर थाना गम्भीरपुर पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी। अभियुक्त अखिलेश चौहान पुत्र चन्द्रेश चौहान को मोहिउद्दीन अम्बेडकर तिराहा से गिरफ्तार कर अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स