Breaking Newsआज़मगढ़उतरप्रदेश

Azamgarh News: आजमगढ़ कूड़ा फेंकने के मामूली विवाद में पिता की मृत्यु पुत्र सहित तीन घायल एक की हालत गंभीर

संवाददाता रवीन्द्र नाथ गुप्ता

अतरौलिया कूड़ा फेंकने के मामूली विवाद में पिता की मृत्यु पुत्र सहित तीन घायल एक की हालत गंभीर जिला अस्पताल रेफर अतरौलिया थाना क्षेत्र के भिउरा गांव में बुधवार की सुबह 7:00 बजे कूड़ा फेंकने के मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया जिसमें 80 वर्षीय अवधू पुत्र बेकारू की जान चली गई तथा 60 वर्षीय रामरतन पुत्र अवधू गंभीर रूप से घायल हो गया जानकारी के अनुसार भिउरा ग्राम सभा निवासी अवधू पुत्र बेकारू का गांव के ही विजय पुत्र हरिलाल तथा प्रमोद पुत्र हरिश्चंद्र से बुधवार की सुबह लगभग 7:00 बजे अपने घर का कूड़ा करकट झाड़ कर अवधू के खेत में फेंकने लगे जिस पर अवधू द्वारा विरोध किया गया तो दोनों पक्षों में गाली गलौज व मारपीट होने लगी मारपीट के दौरान ही एक पक्ष द्वारा कुल्हाड़ी से अवधू पुत्र बेकारू के सर पर वार कर दिया जिसमें अवधू बुरी तरह घायल हो गया और जमीन पर गिर गया तथा रामरतन पुत्र अवधू पिता को बचाने पहुंचा तो उस पर भी लोग टूट पड़े और रामरतन को भी घायल कर दिए

Azamgarh News: Father dies in minor dispute of Azamgarh garbage
बाबा और पिता को घायल देख राम रतन के दोनों पुत्र भी वहां पहुंचे और वह भी घायल हो गए और सभी को घायल देख गांव के लोगों द्वारा उन्हें हॉस्पिटल लाया गया जहां डॉक्टरों ने अवधू पुत्र बेकारू को मृत घोषित कर दिया तथा उनके पुत्र रामरतन को गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया और इनके अलावा अवधू के दोनों पौत्र संतोष पुत्र रामरतन तथा अखिलेश पुत्र रामरतन भी घायल हैं और इस घटना की सूचना मिलते ही उप जिला अधिकारी बुढ़नपुर दिनेश मिश्रा और क्षेत्राधिकारी महेंद्र शुक्ला तथा प्रभारी निरीक्षक अतरौलिया दिनेश यादव घटनास्थल पर पहुंचकर हमले में प्रयोग हुई कुल्हाड़ी को बरामद कर लिया तथा तीन लोगों को मौके पर ही पकड़ लिया तथा
मृतक के पुत्र संतोष पुत्र रामरतन द्वारा चार लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई उधर पुलिस मामले में तत्परता दिखाते हुए मृतक को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल तथा घायल रामरतन को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेज दिया और गांव में फोर्स तैनात है और फरार व्यक्ति की तलाश जारी है

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स