आजमगढ़ न्यूज जिलाअधिकारी ने अतरौलिया ब्लाक के मकरहा गांव, नवनिर्मित पालटेक्निक कॉलेज, निर्माणाधीन गौशाला का किया निरीक्षण

संवाददाता नूर मोहम्मद
अतरौलिया जिलाधिकारी आजमगढ़ अमृत त्रिपाठी द्वारा सोमवार की शाम लगभग 6:00 बजे अतरौलिया ब्लॉक के मकरहा गांव पहुंचे, मकराहा प्राथमिक विद्यालय, नवनिर्मित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज का बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पॉलिटेक्निक कॉलेज में भारी मात्रा में अनियमितता दिखाई दी।
जिन्न्हे उत्तर प्रदेश राज्य सरकारी संघ लिमिटेड को 20 दिनों के अंदर दूर करने का निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान पॉलिटेक्निक कॉलेज में बिजली के नंगे तार देखकर जिलाधकारी भड़क गए, उन्होंने अतरौलिया प्रभारी निरीक्षक रमेश कुमार को संबंधित ठेकेदार को नोटिस जारी करने का निर्देश दिए । इसी क्रम में मकरहा प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण के दौरान प्रा0 विद्यालय के फर्श पर टाइल्स की व्यवस्था ना होने पर जिलाधिकारी द्वारा 15 दिनों के अंदर बीएसए को कार्य पूरा कराने का निर्देश दिए तथा खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किए कि ब्लॉक के किसी भी विद्यालय में 500 मीटर की परिधि में ना तो कोई गंदगी रहेगी और ना ही जलजमाव होना चाहिए इसे सुनिश्चित करने का निदेश दिया। इसके अलावा जिलाधिकारी बच्चों के शौचालय ,पेयजल तथा शिक्षा की गुणवत्ता को भी परखा। निरिक्षण के दौरान विद्यालय का श्यामपट्ट व्यवस्थित ना रहने तथा पेयजल की व्यवस्था को दुरुस्त ना पाने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए संबंधित ग्राम प्रधान तथा ग्राम विकास अधिकारी को दुरुस्त कराने का निर्देश दिए ।साथ ही मकरहा गांव में ग्राम समाज की जमीनों का अवलोकन कर उस पर सब्जी तथा पशुओं का चारा उगाने तथा उन्हें गौशालाओं व विद्यालयों में पहुंचाने का निर्देश दिए।
अतरौलिया के मकरहा में स्थित नवनिर्मित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के निरीक्षण के दौरान जैसे ही जिलाधिकारी महोदय विद्यालय परिसर में घुसे की बॉय हॉस्टल के छात्रों द्वारा अनुशासनहीनता दिखाते हुए सोर करने लगे जिस पर जिलाधिकारी महोदय भड़क उठे और बच्चों की हॉस्टल परिसर में ही क्लास ले ली, उन्होंने बच्चों को अनुशासित रहने तथा गंभीरतापूर्वक शिक्षा अध्ययन करने की नसीहत देते हुए उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना ।बच्चों द्वारा बताया गया कि हॉस्टल का मेस अपेक्षा अनुरूप छोटा है तथा गर्मी भी अत्यधिक रहती है जिस पर जिलाधिकारी महोदय तत्काल एग्जास्ट फैन लगवाने तथा मेस के हाल को बड़ा करने का निर्देश दिए ।बच्चों के अनुशासनहीनता पर उन्होंने विद्यालय के प्रधानाचार्य एसके सिंह को बच्चों को अनुशासित रहने तथा इनका आचरण की रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिए ।डीएम के तेवर देखकर बच्चे तुरंत ही अनुशासित होकर अपने अपने रुम में चले गए।
इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी ,खंड विकास अधिकारी ,उप जिलाधिकारी बूढ़नपुर,तहसील दार बुढ़नपुर, नायब तहसीलदार बुढ़नपुर, क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर ,प्रभारी निरीक्षक समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।